उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बाइक सवार मनचले ने छात्रा का दुपट्टा खींचा। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में छेड़छाड़ की यह घटना कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
जैसा कि वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि बाइक सवार लड़के ने स्कूल से लौट रही चार छात्राओं में से एक लड़की का दुपट्टा खींच लिया। छेड़छाड़ के बाद मौके से फरार हो गया।वायरल वीडियो की जानकारी के बाद एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि बाइक सवार की पहचान की जा रही है।
यूपी में एक बार फिर चलती बाइक से स्कूली छात्रा का दुपट्टा खींचा गया है। इस बार हरदोई में खौफनाक घटना को अंजाम दिया गया है। मनचले की हरकत से छात्रा बीच सड़क गिरते गिरते भी बची है। इससे पहले अंबेडकर नगर में इसी तरह बाइक सवार ने छात्रा का दुपट्टा खींचा था।#Hardoi #up #UpNews pic.twitter.com/rKJlJUXA0s
— yogesh hindustani (@yogeshhindustan) October 7, 2024
पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल
एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़िता छात्रा के घरवालों से भी मुलाकात की है। उन्होंने जांच के बाद कड़ी कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है। जिले के बिलग्राम कोतवाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल सीसीटीवी वीडियो में सड़क किनारे जा रही चार छात्राओं में से एक छात्रा का दुपट्टा तेज रफ्तार बाइक सवार खींचता नजर आ रहा है।
मनचलों के व्यवहार के कारण छात्राएं काफी डर गईं। बारिश वाली सड़क पर छात्रा गिरते-गिरते बचती है। इसके बाद में डरी-सहमी छात्राएं तेजी से भागने लगती हैं। वहीं, बाइक सवार तेज रफ्तार में गाड़ी को फर्राटा भरते हुए वहां से फरार हो जाता है।
हरदोई के एसपी नीरज जादौन ने वायरल सीसीटीवी और लोगों से पूछताछ के बाद बाइक सवार आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश जारी किए हैं। एसपी ने कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर बाइक सवार शोहदे की तलाश तेज कर दी गई है। पीड़िता के घरवालों की शिकायत मिलने के बाद बाइक सवार पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।