आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के बरहन के आंवलखेड़ा में दलित छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। भाई ने आरोपित के घर में शिकायत की तो उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस चौकी में शिकायत करने पर समझौते का दबाव बनाया गया।
पढ़ें :- कुछ लोग दे रहे हैं धमकियां और लहरा रहे हैं सरेआम हथियार...करणी सेना के प्रदर्शन पर अखिलेश यादव ने BJP सरकार पर साधा निशाना
इतना ही नहीं पीड़ित छात्रा की बुआ को भी जूते से पीटा गया।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कक्षा नौ की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला तीन दिन पहले आंवलखेड़ा चौकी पहुंचा था। छात्रा के परिजनों ने आरोप लगाया कि विशाल धाकरे नाम का युवक दो माह से परेशान कर रहा है।
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना बरहन क्षेत्र के गांव खांडा में बहुजन नाबालिग बेटी के साथ हुई छेड़खानी और उसके परिजनों पर की गई जातिगत हिंसा घोर निंदनीय और गंभीर चिंता का विषय है।
पीड़िता के परिवार ने पहले कई बार मौखिक रूप से आरोपी के परिवार से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई… pic.twitter.com/ZJfEc3LgeG
— Aazad Samaj Party – Kanshi Ram (@AzadSamajParty) March 29, 2025
पढ़ें :- पटाखा बनाते समय घर में जबरदस्त धमाका, मिनटों में दो मंजिला मकान हुआ मलबे में तब्दील
युवक छात्रा का रास्ता रोक लेता और दुपट्टा खींचता है। 27 मार्च को शिकायत पर छात्रा के भाई के साथ मारपीट की गई। आरोप है कि चौकी पर शिकायत करने पर आरोपित पक्ष ने शनिवार शाम छात्रा की बुआ को जूते से पीटा। आरोप है कि पीड़ित पक्ष को पुलिस के सामने धमकाया भी गया। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।