सोशल मीडिया में एक भंयकर कार एक्सीडेंट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक कार हाईवे पर तेज रफ्तार में चली आ रही है। उसके पीछे एक ट्रक भी आता दिख रहा है। इसी बीच कार सड़क से उतर कर किनारे की तरफ आने लगती है।
पढ़ें :- Heart Attack : पत्नी की सेवा के लिए VRS लिया, विदाई पार्टी में ‘जीवन साथी’ ने छोड़ा दिया साथ, देखें वायरल वीडियो
हादसा- दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे/ हादसे का कारण ड्राइवर को नींद आ जाना,एक की मौत,5 गम्भीर घायल… pic.twitter.com/emfLFEixif
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) June 19, 2024
देखते ही देखते कार सड़क पर धूल उड़ाती हुई झाड़ियों को कूचलते हुए तीन पलट जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह हादसा ड्राईवर को नींद आ जाने की वजह से बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे के वक्त कार में छह लोग सवार थे। जिनमें से एक की मौत हो चुकी है। बाकी पांच लोगो की हालत नाजुक बनी हुई है। यह हादसा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का बताया जा रहा है।