Viral Video:सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक कार ड्राईवर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कार में लेकर घसीटता हुआ दिखाई दे रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो हरियाणा के फरीदाबाद के वल्लभगढ़ बस अड्ढे का बताया जा रहा है।
पढ़ें :- Viral video: मुजफ्फरनगर में युवती के साथ बदलसुकी और बुर्का खींचने वाले आरोपियों को पुलिस ने सिखाया ये सबक
जाँबाज़ ट्रेफ़िक पुलिस
हरियाणा के फरीदाबाद का वीडियो
कृपया गाड़ी तुरंत रोक देनी चाहिए जनता को भी सहयोग करना चाहिए पुलिस का
Salute sir 🫡🫡🫡 #Viralvideo pic.twitter.com/LcjipxfwN2— Pushkarkuntal (@Pushkarkuntal1) June 23, 2024
पढ़ें :- Viral video: हापुड़ में एक महिला ने टोल बूथ में घुसकर टोलकर्मी पर कर दी थप्पड़ों की बारिश
यहां एक ड्राईवर अपनी कार में अवैध रुप से सवारी भर रहा था। इस दौरान जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने जरुरी कागज मांगे तो ड्राईवर ने कार स्टार्ट करके ट्रैफिक पुलिस कर्मी सहित कार चला भगा दी। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में शेयर कर दिया। अब यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
हरियाणा के फरीदाबाद का वीडियो है
अब ड्राइवर का नशा उतरेगा, अच्छे से pic.twitter.com/MPtWf2Bzhc
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) June 22, 2024
पढ़ें :- NTPC की एक के बाद एक तीन यूनिटें ठप, यूपी समेत नौ राज्यों में गहराया बिजली संकट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार ड्राईवर नशे में धुत्त था। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार का गेट खुला हुआ है और पुलिसकर्मी कार के अंदर है और ड्राइवर इसी तरह से अनियंत्रित कार को चला रहा है। थोड़ी दूर जाने के बाद कार रुकती है, जिसमें से पुलिसकर्मी कार ड्राइवर को लेकर उतरता है।यह मामला 21 जून का बताया जा रहा है।