Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral video: नोएडा प्राधिकरण में बुजुर्ग को खड़ा रखने पर, बाबुओं को मिली बीस मिनट खड़े रहने की सजा

Viral video: नोएडा प्राधिकरण में बुजुर्ग को खड़ा रखने पर, बाबुओं को मिली बीस मिनट खड़े रहने की सजा

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

नोएडा प्राधिकरण के आवासीय भूखंड विभाग के कर्मचारियों ने एक बुजुर्ग को काफी देर तक खड़ा रखा। सीसीटीवी कैमरों से देख रहे नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नाराज हो गए। सीईओ ने मौके पर पहुंच कर विभाग के कर्मचारियों को बीस मिनट तक खड़े रहने की सजा सुना दी। इसका वीडियो सामने आया है। जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- इंडियन फिल्म एकेडमी के कार्यक्रम में शामिल हुए भजन सम्राट अनूप जलोटा और राज्य सूचना आयुक्त

जैसा कि वायरल वीडियो में नजर आ रहा कि एक ऑफिस में सभी कर्मचारी अपनी जगह पर खड़े हुए नजर आ रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नोएडा प्राधिकरण में 65 से अधिक कैमरे लगे है। ये कैमरे हर विभाग के अलावा आने जाने वाले रास्तों पर भी लगे हुए है।

इन कैमरों का कंट्रोल रुम का सेटअप प्राधिकरण के सीईओ के कैमरे में है। इसके जरिए वह प्राधिकरण के अलग अलग विभाग पर नजर रखते हैं। डेली की तरह सीईओ सोमवार को भी कैमरों के जरिए प्राधिकरण का हाल देख रहे थे।

उनकी आवासीय भूखंड विभाग पर नजर गई तो देखा कि एक बुजुर्ग सरदार एक महिला बाबू के सामने काम के संबंध में खड़े है। सीईओ ने अपने कर्मचारियों से विभाग में संदेश भेजा कि इनका काम कर दिया। अगर नहीं हो सकता है तो अनावश्यक रुप से खड़ा न रखा जाए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आवंटी का टीएम से संबंधित काम था। इसके बाद सीईओ अपने अन्य काम में लग गए। करीब 15-20 मिनट बाद सीईओ की नजर फिर से उसी विभाग पर गई। सामने आया कि बुजुर्ग आंवटी वहीं खड़ा था। इससे नाराज सीईओ करीब साढे ग्यारह बजे खुद ही विभाग जा पहुंचे। उन्होंने वहां अधिकारियों कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई।

विभाग में काम कर रहे सभी बाबुओ को करीब 20 मिनट तक खड़े रहने की सजा दी। सीईओ के आदेश की वजह से सभी बाबुओ तय समय तक अपनी सीट पर खड़े रहे।

पढ़ें :- "इंडिगो के हवाई जहाज उड़ नहीं रहे हैं कि उड़ाए नहीं जा रहे हैं"...अखिलेश यादव ने संसद में उठाया सवाल
Advertisement