सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला पंचायत में मौलाना को चप्पलों से पिटते नजर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो मुरादाबाद के अगवानपुर का बताया जा रहा है। एक मौलाना ने झाड़ फूंक कर भूतप्रेत भगाने के बहाने कमरे में बंदकर युवती के साथ छेड़खानी कर दी। युवती की मां ने हंगामा किया तो पंचायत बैठ गई। महिला ने पंचायत के सामने मौलाना को चप्पलों से पीटा। सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- Viral video: कन्नौज में एक लड़की ने जेंडर चेंज कराकर दूसरी लड़की से की शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मौलाना के घर के पास में एक युवती काफी दिनों से बीमार थी। उसकी मां ने मौलाना से बीमारी के सिलसिले में बात की। मौलाना ने युवती पर कोई भी बीमारी नहीं होने की बात कहीं। उसने बताया कि युवती के ऊपर भूतप्रेत का असर है। उसे उतारना होगा। महिला बातों में आ गई और इसके लिए उसने मौलाना को पैसे भी दिए। इसके बाद महिला झाड़ फूंक का सामान लेकर मौलाना के घर पहुंच गया।
मुरादाबाद में मौलाना ने की छेड़छाड़,युवती की मां ने चप्पलों से की मौलाना की पिटाई
बताया जा रहा है कि झाड़-फूंक के बहाने मौलाना ने युवती को छेड़ा
लड़की की मां ने आरोपी को पंचायत में चप्पलों से पीटा pic.twitter.com/mPmG635r9L
पढ़ें :- Viral Video : Christmas Party में इंफ्लुएंसर ने ब्रेस्ट मिल्क ऑफर किया, यूजर वीडियो देखकर हैरान
— Priya singh (@priyarajputlive) September 29, 2024
ये कह कर महिला को कमरे से बाहर कर दिया कि अगर कोई कमरे में रह गया तो यह भूत उस पर सवार हो जाएगा। परिवार के सदस्यों को कमरे से बाहर कर मौलाना युवती को लेकर कमरे में बंद हो गया। आरोप है कि झाडफूंक के बहाने मौलाना ने युवती से छेड़खानी की। काफी देर तक मौलाना कमरे के बाहर नहीं आने पर युवती की मां ने कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो युवती बदहवास थी।
उसके कपड़े अस्तव्यस्त थे। इसके बाद युवती की मां ने परिवार के सदस्यों के साथ मौलाना के रिश्तेदारों को भी बुला लिया। महिला मौलाना के खिलाफ कार्रवाई की जिद पर अड़ गई। बाद में लोगों ने महिला को समझाया और पंचायत में सजा देने की बात पर राजी कर लिया। पंचायत में महिला ने पंचों के सामने मौलाना की चप्पलों से पिटाई कर दी।
(नोट -यह खबर वायरल वीडियो पर आधारित है, पर्दाफाश.कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता)