Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral Video: मुरादाबाद में झाड़फूंक के बहाने युवती से कर रहा था छेड़छाड़, युवती की मां ने चप्पलों से की पिटाई

Viral Video: मुरादाबाद में झाड़फूंक के बहाने युवती से कर रहा था छेड़छाड़, युवती की मां ने चप्पलों से की पिटाई

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला पंचायत में मौलाना को चप्पलों से पिटते नजर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो मुरादाबाद के अगवानपुर का बताया जा रहा है। एक मौलाना ने झाड़ फूंक कर भूतप्रेत भगाने के बहाने कमरे में बंदकर युवती के साथ छेड़खानी कर दी। युवती की मां ने हंगामा किया तो पंचायत बैठ गई। महिला ने पंचायत के सामने मौलाना को चप्पलों से पीटा। सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- UP News: नौवीं के छात्रों ने AI से बनायी महिला शिक्षक की अश्लील फोटो, फिर कर दिया वायरल; FIR दर्ज

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मौलाना के घर के पास में एक युवती काफी दिनों से बीमार थी। उसकी मां ने मौलाना से बीमारी के सिलसिले में बात की। मौलाना ने युवती पर कोई भी बीमारी नहीं होने की बात कहीं। उसने बताया कि युवती के ऊपर भूतप्रेत का असर है। उसे उतारना होगा। महिला बातों में आ गई और इसके लिए उसने मौलाना को पैसे भी दिए। इसके बाद महिला झाड़ फूंक का सामान लेकर मौलाना के घर पहुंच गया।

ये कह कर महिला को कमरे से बाहर कर दिया कि अगर कोई कमरे में रह गया तो यह भूत उस पर सवार हो जाएगा। परिवार के सदस्यों को कमरे से बाहर कर मौलाना युवती को लेकर कमरे में बंद हो गया। आरोप है कि झाडफूंक के बहाने मौलाना ने युवती से छेड़खानी की। काफी देर तक मौलाना कमरे के बाहर नहीं आने पर युवती की मां ने कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो युवती बदहवास थी।

उसके कपड़े अस्तव्यस्त थे। इसके बाद युवती की मां ने परिवार के सदस्यों के साथ मौलाना के रिश्तेदारों को भी बुला लिया। महिला मौलाना के खिलाफ कार्रवाई की जिद पर अड़ गई। बाद में लोगों ने महिला को समझाया और पंचायत में सजा देने की बात पर राजी कर लिया। पंचायत में महिला ने पंचों के सामने मौलाना की चप्पलों से पिटाई कर दी।

(नोट -यह खबर वायरल वीडियो पर आधारित है, पर्दाफाश.कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता)

पढ़ें :- Viral video: नोएडा में बिल्डिंग का शीशा साफ करते समय अचानक टूटी ट्रॉली की रस्सी, बाल बाल बची मजदूरों की जान
Advertisement