ग्रेटर नोएडा में युवक को अपनी थार गाड़ी पर पुलिस लाइट लगाना महंगा पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने गाड़ी जब्त कर लिया और 52 हजार रुपये का चालान काट दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इको विलेज 2 सोसाइटी बिसरख थाना क्षेत्र के इको विलेज 2 सोसाइटी निवासी देवांशु आनंद अपनी थार पर पुलिस लाइट लगाकर घूम रहा था। वह लोगो पर रौब जमा रहा था। वहां मौजूद कुछ लोगो ने वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- Viral video: सहारनपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में तीमारदारों ने डॉक्टरों को पीटा, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
#नोएडा_वीडियो बनते ही थार हुई वायरल, पुलिस ने त्वरित कारवाई की रील बना दी.
ग्रेनो वेस्ट में काली थार से महाशय भौकाल जमा रहे थे. पुलिस ने पकड़ के सीज किया, 52000 रुपये का चालान अलग से. @noidapolice @DCPCentralNoida pic.twitter.com/zA46kCIXIK— योगेश तिवारी (@yogirishu_1) April 1, 2025
वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई शुरु कर दी। जांच में पता चला युवक अवैधरुप से अपनी कार में पुलिस लाइट लगाकर घूम रहा था, जो कानूनन अपराध है। बिसरख थाना पुलिस ने देवांशु आनंद को हिरासत में ले लिया और उसकी थार को जब्त कर लिया।
इसी के साथ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के चलते उस पर 52 हजार रुपये का चालान काटा गया।