उत्तर प्रदेश के हापुड़ में टोल टैक्स को लेकर टोल कर्मी और जेसीबी चालक की भिड़ंत हो गई। आरोप है कि टोल टैक्स मांगे जाने पर जेसीबी चालक ने टोल प्लाजा पर बुल्डोजर (bulldozer) चला दिया। सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- Murder: बदायूं में दादी और पोती की हत्या, पुलिस ने पुरानी रंजिश की जताई आशंका
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टोलकर्मी और बुल्डोजर ड्राइवर के बीच विवाद हो गया। टोल प्लाजा पर बिना टोल दिए बुल्डोजर को आगे न ले जाने की बात कही। इस पर पर बुलडोजर (bulldozer) चालक ने टोल प्लाजा पर ही बुल्डोजर चला दिया। इससे टोल प्लाजा में मौजूद सभी कर्मी बाहर निकल आए। कर्मियों ने वीडियो बनाना शुरु कर दिया।
बुलडोजर से टोल टैक्स मांगने पर बुलडोजर संचालक ने टोल प्लाजा पर ही बुलडोजर चला दिया।
मामला हापुड़ का है। pic.twitter.com/j3Gw38FfK8
— Priya singh (@priyarajputlive) June 11, 2024
पढ़ें :- Lucknow News: विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों समेत पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
जेसीबी चालक का गुंडई वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मामला पिलखुआ कोतवाली के छीजारसी टोल प्लाजा का बताया जा रहा है। बुलडोजर चालक से टोल टैक्स मांगा गया तो वह बिना टोल दिए आगे बढ़ने लगा।
इस बात को लेकर टोल कर्मी और बुलडोजर चालक के बीच बहस हो गई। इतने में जेसीबी चालक ने टोल प्लाजा पर बुल्डोजर चला दिया। सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा हैं। वहीं पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।