Viral Video : अभी तक आपने देखा होगा कि देश या दुनिया में कोई न्याय के लिए प्रदर्शन करता है तो कोई समाज में बदलाव को लेकर। लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल है, जिसमें कुछ लड़कियां पुरुषों की युवाओं के दाढ़ी रखने के विरोध में प्रदर्शन करते हुए रैली निकालती दिखाई दे रही हैं। बता दें कि यह चौंकाने वाला वीडियो भारत का ही बताया जा रहा है।
पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव
Clean shave ke liye ladkiyon ne kiya kalesh
pic.twitter.com/QkmIROdDyk — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 17, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ लड़कियां एक रैली निकाल रही हैं। देखने में यह रैली सामान्य लग रही है, लेकिन जब आप इनके नारों को सुनेंगे और कार्ड बोर्ड को देखेंगे तो चौंक जाएंगे। बता दें कि ये लड़कियां क्लीन शेव बॉयफ्रेंड के लिए रैली निकाल रही हैं। लड़कियों के हाथ में तख्तियां भी हैं, जिस पर लिखा हुआ है कि
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
- ‘No Clean Shave No Love’
- ‘दाढ़ी हटाओ प्यार बचाओ।’
- ‘दाढ़ी रखो या गर्लफ्रेंड रखो, Choice तुम्हारी।’
- बिना दाढ़ी वाले बॉयफ्रेंड की तमन्ना अब हमारे दिल में है।
वीडियो में लड़कियां अपने चेहरे पर सांकेतिक तौर पर दाढ़ी लगाए हुए दिखाई दे रही हैं। इन नारों को लड़कियां चिल्लाकर बोल भी रही हैं, जो भी इन लड़कियों को देख रहा है वही सन्न है कि आखिर ये किस तरह की रैली है? वीडियो में दिखाई दे रहे लोग हैरानी भरी निगाह लड़कियों की तरफ देख रहे हैं।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर कई अकाउंट से शेयर किया गया है लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि क्या सच में लड़कियों के समूह ने रैली निकाली थी या ये सिर्फ रील बनाने के लिए अथवा किसी प्रमोशन शूट, इवेंट के लिए ये रैली निकाली गई थी। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि भाई लड़कियों की मांग जायज है। शेविंग के बाद कुछ लड़कों का अलग ही रूप देखने को मिलता है। एक अन्य ने लिखा कि इस आंदोलन ने मेरी आंखें खोल दी हैं। अब मुझे समझ आया है कि अबतक मैं सिंगल क्यों हूं? एक ने लिखा कि मुझे यही नहीं समझ आ रहा है कि आखिर दाढ़ी से इन्हें इतनी दिक्कत क्यों हो गई है?