सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो नोएडा के सेक्टर 94 का बताया जा रहा है। यहां के चरखा गोलचक्कर के पास तेज रफ्तार लैंबोर्गिनी कार (Lamborghini car) ड्राइवर ने फुटपाथ पर बैठे दो मजदूरों को टक्कर मार दी। दोनो घायल मजदूरों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।
पढ़ें :- Viral video: बुलंदशहर में सिंकदर फिल्म देखने आईं दो लड़कियों में जमकर मारपीट
एमिटी यूनिवर्सिटी के पास M3M के प्रोजेक्ट के बाहर लैंबॉर्गिनी कार ने कई मजदूरो को रौंदा।तीन की हालत गंभीर #Noida @GreaterNoidaW #Accident #lamborghinislot pic.twitter.com/KjUK2I2ARl
— Arvind Uttam (@arvinduttam_ND) March 30, 2025
हालंकि पुलिस को अब तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।पुलिस ने शिकायत के बाद कार्रवाई की बात कही है। फिलहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। जैसा कि वीडियो में नजर आ रहा है कि लैंबोर्गिनी कार (Lamborghini car) डिवाइडर पर चढ़ी नजर आ रही है।
पढ़ें :- Funny Video: किंग कोबरा से बब्बर शेर की डर से हालत हुई खराब, देख नहीं रोक पाएंगे आप हंसी
वहीं एक शख्स ड्राइवर से जाकर पूछताछ है क्या स्टंट दिखा रहे हो? कितने आदमी मरे हैं पता है। इस पर ड्राइवर पूछता है कोई मर गया है इधर… यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। हालंकि पर्दाफाश.काम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।