धूप और चिलचिलाती गर्मी में घर में बाहर निकलना भी मुश्किल हैं। ऐसे में कई लोग ऐसे भी है जो धूप में खड़े होकर अपनी फर्ज और ड्यूटी निभाते है। ठीक ऐसे ही चिलचिलाती धूप में ड्यूटी करते हुए एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर
इस वायरल वीडियो में ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने ऐसा हेलमेट पहना हुआ है जिसमें एसी लगा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वीडियो गुजरात का बताया जा रहा है।
गुजरात में ट्रैफिक पुलिस AC हेलमेट पहनकर ड्यूटी कर रहे हैं
pic.twitter.com/VQ26ToqzQw — ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) June 23, 2024
पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बीच सड़क पर ट्रैफिक संभाल रहा ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक खास तरह का हेलमेट पहन रहा है, जिसमें एसी लगा हुआ है और यह हेलमेट अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। दरअसल, हेलमेट पर लगा एसी पुलिसकर्मी के चेहरे की तरफ है और यह हेलमेट के अंदरूनी हिस्से को ठंडा भी कर रहा है।
गुजरात में ट्रैफिक पुलिस AC हेलमेट पहनकर ड्यूटी कर रहे हैं
pic.twitter.com/VQ26ToqzQw — ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) June 23, 2024
जिससे पुलिसकर्मी के सिर और चेहरे को गर्मी में ठंडक मिल रही है। एसी को चालू करने के लिए ड्रेस पर ही एक पावरफुल बैटरी लगाई जाती है जिससे एसी लगातार चलता रहता है। एसी का कंट्रोल हेलमेट (AC helmet) के ऊपरी पिछले हिस्से पर दिया गया है।