बीते कुछ दिनों से कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। कभी वो आधी रात में ट्रक पर सवार होकर निकल पड़ते है ड्राईवरों से बात करते है उनके साथ खाना खाते है तो कभी बाइक के शोरुम में पहुंच जाते है और बाईक मेकेनिकों से घंटों बाते करते रहते है।
पढ़ें :- JMM सरकार के साथ झारखंड में घुसपैठियों का भी समय समाप्त होगा : अमित शाह
आज सुबह सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली की आजादपुर सब्जीमंडी पहुंचे, पूछा सब्जियों का भाव…. pic.twitter.com/ziQZebOhgW
— princy sahu (@princysahujst7) August 1, 2023
अपने बीच एकदम से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को देख सब्जी विक्रेता हैरान
पढ़ें :- नरेंद्र मोदी जी के लिए संविधान खाली है, क्योंकि उन्होंने कभी इसे पढ़ा ही नहीं : राहुल गांंधी
औजारों की जानकारी लेते है। इस बार राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अचानक सुबह सुबह तड़के करीब चार बजे दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी जा पहुंचे। सब्जी मंडी में अपने बीच एकदम से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को देख फल और सब्जी विक्रेता हैरान रह गए। राहुल को अपने बीच देख सब्जी विक्रेता उनके आस पास एकत्र को गए देखते ही देखते भीड़ लग गई।
धान की रोपाई, मंजी पर रोटी – किसान हैं भारत की ताकत
सोनीपत, हरियाणा में मेरी मुलाकात दो किसान भाइयों, संजय मलिक और तसबीर कुमार से हुई। वो बचपन के जिगरी दोस्त हैं, जो कई सालों से एक साथ किसानी कर रहे हैं।
उनके साथ मिल कर खेतों में हाथ बटाया, धान बोया, ट्रैक्टर चलाया, और… pic.twitter.com/tUP6TARrJm
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 16, 2023
पढ़ें :- राहुल बाबा कान खोलकर सुन लो, आप तो क्या आपकी चौथी पीढ़ी धारा 370 को वापस नहीं ला सकती : अमित शाह
राहुल हरियाणा के सोनीपत में किसानों के साथ मुलाकात की थी
इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सब्जी विक्रेताओं से मिले और उनसे बातचीत की। राहुल गांधी ने सब्जी विक्रेताओं से उनका हाल जाना। काफी देर तक उनसे बाते की। आपको बता दें इससे पहले राहुल हरियाणा के सोनीपत में किसानों के साथ मुलाकात की थी। महिलाओं के साथ गांधी परिवार ने खाना भी खाया था। खेती के कुछ गुर भी सीखे थे। इतना ही नहीं खेत में मिट्टी में पैंट ऊपर चढ़ा कर जूते निकाल कर किसानों के साथ खेत में काम करते समय की कई फोटो भी वायरल हुई थी।