सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश के अंबेडकर जिले में जनसभा को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान मंच टूट गया। इस दौरान मंच पर मौजूद कई कार्यकर्ता नीचे गिर गए।
पढ़ें :- KGMU ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पर FIR दर्ज करने की मांग, कहा- नहीं हुआ एक्शन तो बंद कर देंगे OPD सेवाएं
मीडिया रिपोट्स के अनुसार शिवपाल यादव मंगलवार को जलालपुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान मंच टूट गया कई कार्यकर्ता नीचे गिर गए।हालंकि इस दौरान किसी के भी घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
#अम्बेडकरनगर चाचा शिवपाल यादव के भाषण के दौरान टूटा मंच, मंच टूटने से कार्यकता गिरे, बाल बाल बचे शिवपाल यादव, मंच पर भीड़ अधिक होने के कारण टूटा मंच, #सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा के समर्थन में जलालपुर में कर रहे थे जनसभा को संबोधित..!!#WATCH #viral #INDIAallinace @yadavakhilesh pic.twitter.com/NW4RTVhkwX
— Gautam Kumar Sharma (@gkslive123) May 21, 2024
पढ़ें :- Budget 2026 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश करेंगी 9वां बजट, पहली बार रविवार को पेश होगा आम बजट
इस दौरान का वीडियो सामने आया है। जिसमें शिवपाल यादव भाषण देते नजर आ रहे है। उनके भाषण के दौरान ही अचानक उनके दायी तरफ का मंच गिर टूट गया। सभा में मौजूद लोग हड़बड़ा गए। शिवपाल यादव यहां सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा के समर्थन में जलालपुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे।