सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स जेल के बाहर डांस करता नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले का बताया जा रहा है। यहां नौ महिने के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रयास से अनाथ युवक रिहा हुआ। जेल गेट से बाहर निकलते ही युवक की खुशी का ठिकाना नहीं था। जैसे ही वह जेल बाहर निकला डांस करने लगा।
पढ़ें :- Viral Video : बिजनेसमैन पुनीत खुराना ने 1 मिनट 51 सेकेंड के वीडियो में बताई सुसाइड करने की वजह
इस खुशी का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो छिबरामऊ कस्बे अंतर्गत कांशीराम कालोनी के रहने वाले शिवा नागर को नौ महिने पहले पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वहीं, फतेहपुर जनपद के बिंदकी कस्बा निवासी अंशू गिहार को पुलिस ने चोरी के आरोप में एक साल पहले जेल भेजा था।
जेल से छूटने की ख़ुशी समझिए. जनाब 9 महीने से जेल में बंद थे. आज ये जेल से निकले हैं. ख़ुशी के मारे नाच रहे हैं. यूपी के कन्नौज के ये विचित्र प्राणी हैं. pic.twitter.com/KgBjf801TB
— Priya singh (@priyarajputlive) November 27, 2024
पढ़ें :- Viral Video-सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ मिले पीएम नरेंद्र मोदी से, इन दोनों की देखने लायक है जुगलबंदी
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से असिस्टेंट डिफेंस काउंसिल मोहम्मद सैफ ने दोनों बंदियों की पैरवी की। शिवा नागर पर एक हजार रुपये का अर्थदंड लगा था। अनाथ होने के कारण किसी ने अर्थदंड अदा नहीं किया। इससे वह जेल में कैद होने पर विवश था।इसी तरह अंशू गिहार की जमानत मंजूर हो गई थी, लेकिन जमानत गीर न होने पर तीन माह से वह जेल में था।
मंगलवार को संविधान दिवस के मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्णकालिक सचिव एवं अपर जिला जज लवली जायसवाल ने एक संस्था से शिवा गिहार की रिहाई के लिए एक हजार रूपये का अर्थदंड जमा कराया और अंशू गिहार की बगैर जमानती के संविधान दिवस पर मंगलवार को रिहाई कराई।
जेल से रिहाई के दौरान जैसे ही शिवा नागर गेट से बाहर निकला, तो उसने झोला जमीन में रख दिया है और खुशी से डांस करने लगा। जेल अधीक्षक अकरम खान ने बताया कि उन्हें प्रकरण की जानकारी नहीं है। इसकी जांच कराई जाएगी। हालंकि यह खबर वायरल वीडियो पर आधारित है पर्दाफाश.कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।