सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला कढ़ाई में पानी भर कर देशी कट्टे को ऐसे धो रही हैं मानों बर्तन धो रही हैं। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो एमपी के मुरैना जिले के पोरसा तहसील क्षेत्र अंतर्गत गणेशपुरा गांव का बताया जा रहा है।
पढ़ें :- प्रियंका गांधी ने वीडियो शेयर बीजेपी को घेरा, कहा- 1 लाख नौकरी देने का वादा कर छत्तीसगढ़ सरकार ने 3 हजार शिक्षकों को नौकरी से निकाला
यहां के रहने वाली एक महिला चार अवैध हथियारों को बर्तनों की तरह साफ करती नजर आ रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शक्ति कपूर और बिहारी लाल सखबार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने अवैध हथियारों बनाने वाली सामग्री को जब्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि ये लोग काफी समय से हथियार बनाने का काम कर रहे थे।
#ViralVideos : मध्य प्रदेश के मुरैना में देशी कट्टों को बर्तन की तरह धोती महिला, मामले में दो लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। pic.twitter.com/JDQKRrL6Km
— princy sahu (@princysahujst7) August 11, 2024
पढ़ें :- मम्मी पापा कर रहे थे लड़ाई, बीच में आया बच्चा और फिर हुआ कुछ ऐसा कि नहीं रोक पाएंगे आप अपनी हंसी
जैसा कि वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शक्ति कपूर की पत्नी अपने घर में देसी कट्टों को साफ करने का काम कर रही है। मुरैना जिले के महुआ थाना पुलिस ने दोनों के विरुद्ध आर्म्स अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
फिलहाल, पुलिस शक्तिकपूर से कर पूछताछ कर रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि अवैध हथियार निर्माण कर कहां-कहां इसकी बिक्री करता है। इस कारोबार में उसके साथ और कौन-कौन जुड़ा है।फिलहाल सोशल मीडिया में बर्तनों की तरह देशी कट्टे को साफ करने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है।