आमतौर पर आपने शादियों में पंडित फेरों के दौरान हंसी मजाक के साथ सात फेरों का मतलब समझाते हुए देखा होगा या फिर शांत मन से फेरे कराते हुए देखा होगा। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें फेरों के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि पंडित जी इतना भड़क गए कि पूजा वाली थाली को मेहमानों पर फेंकते हुए मारने को दौड़ पड़े।
पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक शादी में पंडित जी हाथ में पूजा की थाली लिए मंत्र पढ़ते हुए दूल्हा-दुल्हन के फेरे करा रहे हैं। फेरों के दौरान वर और वधू पर कुछ मेहमान फूल बरसाते नजर आ रहे हैं।
शादी में हुड़दंग करने का रिवाज बन चुका है. लेकिन पंडित जी तो गजब भड़के हैं. pic.twitter.com/HBG6aWTWyN
— Priya singh (@priyarajputlive) December 27, 2024
पढ़ें :- Video Viral : न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर में महिला को दिखी पालिका बाजार-चांदनी चौक की झलक
उधर, शादी में आए मेहमानों को फेरे के वक्त मस्ती सूझती है और वे वर-वधू पर फूल फेंक कर मारने लगते हैं। ऐसे में कुछ फूल पंडित जी को भी लग जाते हैं। इतने में पंडित जी का पारा सातवें आसामान पर पहुंच जाता है। पंडित जी गुस्से से लाल हो जाते हैं और वे नाराज होकर मेहमानों की तरफ पूजा की थाली फेंकते हुए उन्हें मारने दौड़ पड़ते हैं।
पंडित जी को इतने गुस्से में देख लोग घबरा जाते हैं और वे शांत होकर खड़े हो जाते हैं। पंडित जी भी जैसे-तैसे अपने गुस्से को कंट्रोल करते हैं और ठहर जाते हैं। इधर, शादी में आए सभी लोगों की नजरें पंडित जी तरफ ही होती है कि कहीं पंडित जी गुस्से में मेहमानों पर हाथ ना छोड़ दें। वीडियो इसी प्वाइंट पर खत्म हो जाता है। यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया के लगभग हर एक प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है।