Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral video: दूल्हा दूल्हन को फेरे कराते समय ऐसा क्या हुआ कि भड़क गए पंडित जी, मेहमानों को फेंक कर मारी पूजा की थाली, देखें वीडियो

Viral video: दूल्हा दूल्हन को फेरे कराते समय ऐसा क्या हुआ कि भड़क गए पंडित जी, मेहमानों को फेंक कर मारी पूजा की थाली, देखें वीडियो

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आमतौर पर आपने शादियों में पंडित फेरों के दौरान हंसी मजाक के साथ सात फेरों का मतलब समझाते हुए देखा होगा या फिर शांत मन से फेरे कराते हुए देखा होगा। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें फेरों के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि पंडित जी इतना भड़क गए कि पूजा वाली थाली को मेहमानों पर फेंकते हुए मारने को दौड़ पड़े।

पढ़ें :- Live video of death: कॉलेज में फेयरवेल पार्टी में हंसते हंसते स्पीच दे रही थी बीएससी थर्ड ईयर की छात्रा, स्टेज पर गिरी और मौत

यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक शादी में पंडित जी हाथ में पूजा की थाली लिए मंत्र पढ़ते हुए दूल्हा-दुल्हन के फेरे करा रहे हैं। फेरों के दौरान वर और वधू पर कुछ मेहमान फूल बरसाते नजर आ रहे हैं।

पढ़ें :- Viral video: हैदराबाद में बीटेक छात्र की क्रिकेट खेलते समय हार्ट अटैक से मौत

उधर, शादी में आए मेहमानों को फेरे के वक्त मस्ती सूझती है और वे वर-वधू पर फूल फेंक कर मारने लगते हैं। ऐसे में कुछ फूल पंडित जी को भी लग जाते हैं। इतने में पंडित जी का पारा सातवें आसामान पर पहुंच जाता है। पंडित जी गुस्से से लाल हो जाते हैं और वे नाराज होकर मेहमानों की तरफ पूजा की थाली फेंकते हुए उन्हें मारने दौड़ पड़ते हैं।

पंडित जी को इतने गुस्से में देख लोग घबरा जाते हैं और वे शांत होकर खड़े हो जाते हैं। पंडित जी भी जैसे-तैसे अपने गुस्से को कंट्रोल करते हैं और ठहर जाते हैं। इधर, शादी में आए सभी लोगों की नजरें पंडित जी तरफ ही होती है कि कहीं पंडित जी गुस्से में मेहमानों पर हाथ ना छोड़ दें। वीडियो इसी प्वाइंट पर खत्म हो जाता है। यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया के लगभग हर एक प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है।

Advertisement