Viral Video : आजकल लोगों पर रीलबाजी का भूत इस कदर सवार है। लोगों को आज कल हर जगह कंटेंट नजर आने लगा है। इसी कड़ी में मंदिर परिसर के अंदर एक कपल रील बना रहा था जो पास से गुजर रही एक बुजुर्ग महिला को बिल्कुल रास नहीं आया। उन्होंने सबके सामने ही दोनों को फटकार लगा दी। उनकी बातें सुनकर कपल हंस रहा था।
पढ़ें :- Hijab Controversy : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नुसरत के नौकरी जॉइन न करने पर कहा-'नौकरी रिफ्यूज करें या जहन्नुम में जाएं'
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। इसमें दिख रहा है कि कैसे एक कपल मंदिर के अंदर रील शूट कर रहा था। एक लड़का सबके सामने ही अपनी पार्टनर के पैरों में सिर झुका लेता है।
मंदिर में पार्टनर के पैरों में लड़के ने झुकाया सिर
जैसे ही लड़का उसके पैरों में गिरता है तो लड़की सरप्राइज रह जाती है। वो अपने मुंह पर हाथ रखते हुए हैरानी जता रही होती है। फिर वो उसे गले लगा लेती है। इतने में ही पास से गुजर रही एक महिला ये सारा तमाशा अपनी आंखों से देख लेती है जो उसे जरा भी रास नहीं आया। वो आगबबूला हो जाती है और वहीं खड़े-खड़े कपल को डांटने लगती है।
वीडियो में दिख रहा है कि वो बूढ़ी अम्मा हैरान होते हुए कहती हैं कि कैसे लड़का भगवान की जगह अपनी औरत के पैरों में सिर झुका रहा है। वो उस लड़के को ‘मनहूस’ भी बोल देती है।
बुजुर्ग महिला ने कपल को लगाई फटकार
फिर वो बुजुर्ग महिला आगे कहती हैं कि ‘औरत के पैरों में मत्था टेक रहा है। बुद्धि बिल्कुल खत्म हो गई है तुम्हारी। बताओ औरत के पैरों में मत्था टेक रहा है। फिर जब वो लड़का बहस करते हुए कहता है कि ‘औरत है तो हम हैं’ तो वो महिला जवाब देती है- ‘अपनी औरत ही थोड़ी होती है। औरत तो मां और बहन भी होती है’। ये सुनकर कपल हंसने लग जाता है।
पढ़ें :- यूपी विधानसभा सत्र से पहले अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले-'जनता के मुद्दों से बचने के लिए वंदे मातरम पर चर्चा कराना चाहती है सरकार...'
अब इस वीडियो पर लोग मिले-जुले रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोगों ने अम्मा का समर्थन किया तो कुछ लोगों ने सवाल कर डाला कि कपल से उन्हें क्या दिक्कत हो रही है। एक ने लिखा- ‘अम्मा ने सही किया, मंदिर कोई जगह नहीं ये सब करने की’। वहीं, दूसरा लिखता है- ‘आंटी को कभी अपने पति से प्यार नहीं मिला तो वो जल रही हैं’। एक कमेंट करता है- ‘अम्मा मौज खड़ी कर दी’।