Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली अक्सर बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करते हैं। अब कानपुर टेस्ट में उनकी नजर एक और बड़े रिकॉर्ड पर है। कहा जा रहा है कि, कानपुर में वो महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं। दरअसल, कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27 हजार रन के आंकड़े से महज 35 रन दूर हैं। ऐसे में अब फैंस की नजर उन पर टिकी हुई है कि जल्द ही वो इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़े।
पढ़ें :- Virat Kohli in Aussie Newspaper: ऑस्ट्रेलियाई अखबारों के पहले पन्ने पर छाए विराट कोहली; हिन्दी-अंग्रेजी और पंजाबी हेडलाइन में छपी खबरें
चेन्नई टेस्ट मैच से पहले वो इस आंकड़े से महज 58 रन दूर थे। सचिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27 हजार रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ी हैं। उन्होंने 623 पारियां (226 टेस्ट पारी, 396 वनडे पारी, 1 टी20 पारी) में ऐसा किया था। कोहली ने अब तक सभी प्रारूपों को मिलाकर 593 पारियों में 26965 रन बनाए हैं। अब कानपुर में इस बड़े रिकॉर्ड को वो अपने नाम दर्ज कर लेंगे।
बता दें कि, विराट कोहली का बल्ला बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं चला था। वो दोनों पारियों में बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए थे। कोहली ने पहली पारी में जहां छह रन बनाए थे, वहीं दूसरी पारी में वह 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके कारण वो इस बड़े रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए थे। अब कहा जा रहा है कि, कानपुर टेस्ट में वो इस बड़े रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ देंगे।