Vivo V40 Series Specs and Price Details: वीवो ने भारत में अपनी Vivo V40 Series लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस सीरीज के तहत दो फोन- Vivo V40 और Vivo V40 Pro मार्केट में उतारे हैं। दोनों ही फोन को 50MP ZEISS Group सेल्फी कैमरा 92 डिग्री वाइड एंगल शॉट के साथ लाया गया है। साथ ही, दोनों फोन 5500mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आते हैं। आइए जल्दी से Vivo V40 Series के स्मार्टफोंस के स्पेक्स और प्राइस पर एक नजर डाल लेते हैं-
पढ़ें :- Indian Army Day : PM मोदी ने INS सूरत, नीलगिरि और वाघशीर युद्धपोत राष्ट्र को समर्पित किया, जानें इनकी ताकत
Vivo V40 के स्पेक्स
प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर
डिस्प्ले: 6.78 इंच एमोलेड, 2800 × 1260 पिक्सल FHD+ डिस्प्ले
रैम और स्टोरेज: 8GB RAM+128GB, 8GB RAM+256GB और 12GB RAM+512GB स्टोरेज
पढ़ें :- लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर झूठा ज्ञान देकर बुरी तरह फंसे मेटा कंपनी के मालिक मार्क जकरबर्ग, संसदीय समिति करेगी तलब
कैमरा: 50MP मेन+50MP वाइड एंगल और 50MP फ्रंट कैमरा
बैटरी: 5500mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
कलर ऑप्शन: टाइटेनियम ग्रे, लोटस पर्पल और गैंगेज ब्लू
Vivo V40 Pro के स्पेक्स
प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर
पढ़ें :- BSNL Service Closed: कल से बीएसएनएल की बड़ी सर्विस हो जाएगी बंद, लाखों यूजर्स पर होगा असर
डिस्प्ले: 6.78 इंच एमोलेड, 2800 × 1260 पिक्सल FHD+ डिस्प्ले
रैम और स्टोरेज: 8GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरेज
कैमरा: 50MP मेन+50MP वाइड एंगल+50MP टेलीफोटो और 50MP फ्रंट कैमरा
बैटरी: 5500mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
कलर ऑप्शन: टाइटेनियम ग्रे और गैंजेस ब्लू
Vivo V40 व Vivo V40 Pro की प्राइस डिटेल्स
पढ़ें :- PM Kisan Scheme : पीएम किसान योजना का ये मैसेज आपको बना सकता है कंगाल, इस शख्स ने गंवाए 1.9 लाख रुपये
Vivo V40 के 8GB RAM +128GB वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये, 8GB RAM+256GB वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये और 12GB RAM+512GB वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है। Vivo V40 Pro की बात करें तो इसके 8GB RAM+256GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये और 12GB RAM+512GB वेरिएंट की कीमत 55,999 रुपये है।