Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Waqf Bill 2024 Introduced : वक्फ बोर्ड जमीन पर बनाया जाए अस्पताल और कॉलेज, धर्म गुरु ने पीएम मोदी को खून से लिखा पत्र

Waqf Bill 2024 Introduced : वक्फ बोर्ड जमीन पर बनाया जाए अस्पताल और कॉलेज, धर्म गुरु ने पीएम मोदी को खून से लिखा पत्र

By संतोष सिंह 
Updated Date

मथुरा। लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 (Waqf Amendment Bill 2024) पेश हो गया है। उधर मथुरा में हिंदू धर्म गुरु ने इसे लेकर पीएम मोदी (PM Modi) को खून से पत्र लिखा है। मांग की है कि वक्फ की जमीन पर कॉलेज और अस्पताल बना दिए जाएं। श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलाहारी (Dinesh Falahari, President of Shri Krishna Janmabhoomi Sangharsh Nyas) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को खून से पत्र लिखा है। उन्होंने मांग की है कि वक्फ की जमीन पर कॉलेज और अस्पताल बना दिए जाएं।

पढ़ें :- अमेरिका में EVM की विश्वसनीयता पर उठे सवाल: रणदीप सुरजेवाला बोले-चुनाव आयोग और पीएम मोदी दें देश को जवाब

दिनेश फलाहारी ने खून से लिखा है कि 1947 में हिंदुओं के लिए हिंदुस्तान दिया गया था और मुसलमानों के लिए जिन्ना ने  पाकिस्तान मांग लिया था, लेकिन कांग्रेस सरकार ने हिंदुओं को हमेशा ठगने का काम किया है। कांग्रेस ने वक्फ बोर्ड बनाकर हिंदुस्तान की बेशकीमती जमीन मुसलमानों को दे दी। आगे लिखा है कि आप हिंदुओं के गौरव हैं, आपसे ही उम्मीद बची है। वक्फ बोर्ड की इस अवैध संपत्ति की जांच करा कर इस पूरी संपत्ति को कॉलेज, अस्पताल और पुलिस क्वार्टर के लिए दे दी जाए, जिससे जन समुदाय उसका लाभ उठा सके।

उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति वक्फ बोर्ड का समर्थन करता है, वह देश विरोधी है। उन पर देशद्रोह की कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे लोगों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए, जिससे ये लोग पाकिस्तान में मजार और मस्जिद बना सकें और भाईचारा कायम कर सकें। ऐसे लोगों का हिंदुस्तान में कोई काम नहीं है। दिनेश फलाहारी ने पीएम मोदी को ट्वीट करके यह पत्र भेज दिया है।

बता दें यह वही दिनेश फलाहारी (Dinesh Falahari) हैं, जिन्होंने तीन वर्ष पहले प्रण लिया था कि जब तक मथुरा वाली मस्जिद, श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर (Shri Krishna Janmabhoomi Temple) से नहीं हट जाएगी, तब तक वह भोजन ग्रहण नहीं करेंगे। आज तक वे बिना भोजन के ही रह रहे हैं और जहां भी जाते हैं, नंगे पैर ही जाते हैं।

पढ़ें :- मानवता के साथ खिलवाड़: धारावी के लाखों परिवार लैंडफिल में कैसे बिताएंगे जीवन? प्रगयाराज में भी Ecostan कंपनी ने लोगों के जीवन को संकट में डाला
Advertisement