WCL 2024 Prize Money: शनिवार (13 जुलाई) को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 (WCL 2024) के फाइनल में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। इंग्लैंड के बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान चैंपियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए थे। जिसके बाद इंडिया चैंपियंस ने 19.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 159 बनाकर मैच जीत लिया। वहीं, टूर्नामेंट में जीत हासिल करने के बाद इंडिया चैंपियंस के खिलाड़ियों पर पैसे की बरसात हुई है।
पढ़ें :- IPL Auction: आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के अवार्ड विनर और प्राइज मनी
WCL 2024 विजेता की प्राइज मनी: टूर्नामेंट के विजेता इंडिया चैंपियंस को USD200,000 यानी 1,67,03,870 रुपये प्राइज मनी के रूप में दिये गए हैं।
WCL 2024 उपविजेता की प्राइज मनी: टूर्नामेंट की उपविजेता पाकिस्तान चैंपियंस को USD100,000 यानि 8354000 रुपये प्राइज मनी के रूप में दिये गए हैं।
WCL 2024 प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: इंडिया चैंपियंस को टूर्नामेंट जीतने में यूसुफ पठान का अहम योगदान रहा। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए सात पारियों में 221 रन बनाए और 5 की शानदार इकोनोमी से गेंदबाजी करते हुए एक विकेट भी लिया। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ मैच चुना गया। यूसुफ पठान को USD5000 यानी 4,17,596.75 रुपये की प्राइज मनी दी गयी।
पढ़ें :- IND vs AUS: विराट कोहली के शतक के साथ भारत ने घोषित की पारी, ऑस्ट्रेलिया को दिया 534 रन का लक्ष्य
इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस WCL 2024 फाइनल प्लेयर ऑफ द मैच: फाइनल में इंडिया चैंपियंस के लिए 50 रनों की पारी खेलने वाले अंबाती रायुडू को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। साथ उन्हें USD3000 यानी 2,50,558.05 रुपये की प्राइज मनी दी गयी।
बैटर ऑफ द फाइनल: फाइनल में 16 गेंदों पर 30 रनों की विस्फोटक पारी खेलने वाले युसूफ पठान को बैटर ऑफ द फाइनल चुना गया। साथ ही उन्हें USD500 यानी 41,759.68 रुपये की प्राइज मनी दी गयी।
स्वीट मोमेंट ऑफ द फाइनल: इंडिया चैंपियंस के गेंदबाज अनुरीत सिंह को स्वीट मोमेंट ऑफ द फाइनल अवार्ड दिया गया। साथ ही उन्हें USD500 यानी 41,759.68 रुपये की प्राइज मनी दी गयी।
WCL 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी: शोएब मलिक (पाकिस्तान चैंपियंस) – 245 रन
WCL 2024 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी: नाथन कूल्टर-नाइल (ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस) – 9 विकेट
पढ़ें :- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गरजा विराट का बल्ला, भारत की बढ़त 430+ रन की हुई
WCL 2024 में सर्वाधिक छक्के: डैन क्रिश्चियन (ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस) – 20 छक्के