नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। इंडिया गठबंधन के सांसदों ने मंगलवार संसद में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण के बहाने गड़बड़ी का आरोप लगाया। वहीं, अब प्रियंका गांधी ने इस मामले में बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा, हम संविधान को कुचलने की हर कोशिश के खिलाफ डटकर खड़े हैं।
पढ़ें :- नागरिक कल्याण कार्यक्रम बना युवाओं की उम्मीद, एसएसबी ने किया मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण का समापन
प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, पहले महाराष्ट्र में वोटर लिस्ट में वोटर बढ़ाकर चुनाव की चोरी की गई। अब बिहार में वोटर के नाम काटकर यही करने की कोशिश की जा रही है। Special Intensive Revision (SIR) के नाम पर लागू की जा रही ‘वोटबंदी’ संविधान में दिए गए वोट के अधिकार को छीनने की साजिश है। हम संविधान को कुचलने की हर कोशिश के खिलाफ डटकर खड़े हैं। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी और INDIA गठबंधन के माननीय नेताओं के साथ संसद परिसर में बिहार में चल रही ‘वोटबंदी’ के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
पहले महाराष्ट्र में वोटर लिस्ट में वोटर बढ़ाकर चुनाव की चोरी की गई। अब बिहार में वोटर के नाम काटकर यही करने की कोशिश की जा रही है। Special Intensive Revision (SIR) के नाम पर लागू की जा रही 'वोटबंदी' संविधान में दिए गए वोट के अधिकार को छीनने की साजिश है। हम संविधान को कुचलने की हर… pic.twitter.com/QmHjRVxMGi
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 22, 2025
पढ़ें :- शानदार खेल से मीडिया टीम की जीत, लायंस क्लब को 7 विकेट से हराया
बता दें कि, संसद में हुए विरोध प्रदर्शन में प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं थीं। इंडिया गठबंधन के सांसदों ने चुनाव आयोग और सरकार की मंशा पर सवाल उठाया है। उनका आरोप है कि, बिहार में कुछ बड़ा करने की तैयारी चल रही है।