लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने यूपी में स्कूलों के मर्जर किए जाने के मुद्दे को उठाया है। साथ ही कहा कि, भाजपा पीडीए समाज के लिए बड़ी साजिश रच रही है। ये अपने कार्यालय खोल रहे हैं लेकिन स्कूलों को बंद कर रहे हैं।
पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा
दरअसल, यूपी में इन दिनों 50 से कम छात्र वाले प्राथमिक विद्यालयों को मर्ज किया जा रहा है। विपक्षी दल के नेता सरकार के इस फैसले का लगातार विरोध कर रहे हैं। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अब बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, अगर शिक्षा का महत्व न समझनेवाले भाजपाइयों ने हाईकोर्ट के आदेश के ख़िलाफ़ जाकर अपनी बुलडोज़री मनमर्जी चलाई और स्कूल का मर्जर किया तो हम हर उस गांव में ‘पीडीए पाठशाला’ खोल देंगे जहां बच्चों से पढ़ाई का बुनियादी हक़ छीना जा रहा है।
अगर शिक्षा का महत्व न समझनेवाले भाजपाइयों ने हाईकोर्ट के आदेश के ख़िलाफ़ जाकर अपनी बुलडोज़री मनमर्जी चलाई और स्कूल का मर्जर किया तो हम हर उस गाँव में ‘पीडीए पाठशाला’ खोल देंगे जहाँ बच्चों से पढ़ाई का बुनियादी हक़ छीना जा रहा है।
ये पीडीए समाज के ख़िलाफ़ एक बड़ी भाजपाई साज़िश…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 24, 2025
पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
उन्होंने आगे कहा, ये पीडीए समाज के ख़िलाफ़ एक बड़ी भाजपाई साज़िश है। भाजपा और उनके संगी-साथी हर जगह अपने कार्यालय तो खोल रहे हैं लेकिन स्कूल बंद कर रहे हैं। भाजपा जाए तो शिक्षा आए।