Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Weather Alert: दिल्ली-एनसीआर में बारिश और तेज हवाओं से बदला मौसम, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट

Weather Alert: दिल्ली-एनसीआर में बारिश और तेज हवाओं से बदला मौसम, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट

By शिव मौर्या 
Updated Date

Weather Alert:  दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है। मौसम के करवट लेते ही तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में और ज्यादा बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली के राजौरी गार्डन, पटेल नगर, लाल किला, प्रीत विहार, बुद्ध जयंती पार्क, राष्ट्रपति भवन, के आस-पास के इलाकों में 30-40 किमी/ घंटा की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही बारिश की संभावना जताई हैं।

पढ़ें :- स्वामी प्रसाद मौर्य के मंच पर फेंका गया जूता, भाषण के दौरान हुआ हमला,आरोपी युवक गिरफ्तार

बुधवार की शाम को मौसम एकाएक बदला और दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने लगी। कई हिस्सों में तो तेज आंधी भी चली। साहिबाबाद में तो आंधी के कारण बिजली गुल हो गई। बता दें कि मौसम विभाग ने मंगलवार को अनुमान लगाया था कि बृहस्पतिवार से दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज फिर बदलेगा। बृहस्पतिवार और शुक्रवार को तेज हवा के साथ हल्की बरसात होने की संभावना है।

यूपी में भी बदलेगा मौसम
बता दें कि, उत्तर प्रदेश में भी मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। 30 मार्च से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर प्रदेश में भी बारिश के आसार हैं। 31 मार्च को पूरे प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है। 30 मार्च को छिटपुट बारिश के बाद 31 मार्च को यूपी में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की सफ्तार से तेज हवाओं के साथ बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

पढ़ें :- UP News : धनंजय सिंह बरेली सेंट्रल जेल से रिहा,कहा मुझे फर्जी मुकदमे में हुई थी सजा
Advertisement