IND vs WI 1st Test Day 3: अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम बल्लेबाजी करने नहीं उतरी है। तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी 448/5 स्कोर पर घोषित कर दी है। जिसके बाद शनिवार को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम पर अब पारी की हार संकट मंडराने लगा है। टीम ने लंच ब्रेक तक अपने 5 विकेट खो दिये हैं। ऐसे में पूरी संभावना है कि भारत अगले कुछ घंटों में ही जीत दर्ज कर सकता है।
पढ़ें :- IND vs SA Live Score : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 350 रनों का टारगेट, विराट कोहली ने रांची में जड़ी तूफानी सेंचुरी
भारत ने तीसरे दिन 448/5 के स्कोर पर 286 रनों बढ़त के साथ पारी घोषित करके हर किसी को हैरान हर दिया। फैंस को उम्मीद थी कि चोट से उबरकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने पर वे नीतीश को बल्लेबाजी का मौका मिलेगा, लेकिन भारत इस मैच को जल्दी से जीतना चाहता है। पहले सत्र में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के पास भारतीय फिरकी को कोई जवाब नहीं था। टीम ने लाजवाब कैच लपके। नीतीश ने ज़मीन पर सीधा एक कैच लपककर टैगेनारिन को चौंका दिया, केएल ने स्लिप में एक तेज़ कैच लेकर किंग को आउट किया और जायसवाल ने एक शानदार डाइविंग कैच लेकर होप को आउट किया।
अथानाज़े अपने रिवर्स स्वीप से प्रभावी रहे हैं। ग्रीव्स भी कड़ी टक्कर देने को तैयार हैं। तेज गेंदबाजों के नए स्पेल के बाद जडेजा और कुलदीप काफी प्रभावी रहे। पहले सत्र में भारत के लिए रविंद्र जाडेजा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए। मोहम्म्द सिराज और कुलदीप यादव के खाते में एक-एक विकेट आए हैं। पिच पर स्पिन गेंदबाजों को अच्छी मदद मिल रही है। ऐसे में वाशिंगटन सुंदर गेंदबाजी करने के लिए बेताब होंगे।
लंच ब्रेक तक- वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 27 ओवर खेलकर 5 विकेट के नुकसान पर 66 रन बना लिए हैं। मेहमान टीम अभी भी 220 रनों से पीछे हैं। ऐसे में दूसरा सत्र मैच के लिए निर्णायक साबित हो सकता है, जहां भारत की कोशिश वेस्टइंडीज को जल्दी ऑल आउट करने की होगी। वहीं, वेस्टइंडीज किसी तरह से पारी की हार से बचना चाहेगा।