Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. WhatsApp का आया नया अपडेट, अब स्टेटस में कर सकेंगे लोगों को टैग

WhatsApp का आया नया अपडेट, अब स्टेटस में कर सकेंगे लोगों को टैग

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। मेटा (Meta) के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप WhatsApp ने स्टेटस को लेकर दो नए अपडेट जारी किए हैं। नए अपडेट के बाद आप WhatsApp स्टेटस में किसी को टैग कर सकेंगे और किसी के स्टेटस को री-शेयर भी कर सकेंगे। WhatsApp का यह फीचर धीरे-धीरे एंड्रॉयड (Android) और आईओएस (IOS) दोनों के लिए जारी किया जा रहा है।

पढ़ें :- ChatGPT Down : अब OpenAI का चैटजीपीटी भी डाउन, कामकाज में आई रुकावट,सोशल मीडिया पर दिखा यूजर्स का गुस्सा

नए अपडेट के बाद WhatsApp का स्टेटस काफी हद तक इंस्टाग्राम स्टोरीज (Instagram Stories) जैसा हो चुका है लेकिन WhatsApp के साथ एक फायदा यह है कि आप प्राइवेट तरीके से किसी को टैग कर सकेंगे यानी जिसे आप टैग करेंगे सिर्फ वही देख सकेगा। किसी अन्य को पता नहीं चलेगा कि आपने किसे टैग किया है।

सबसे खास बात यह है कि यदि किसी ने अपने स्टेटस में आपको टैग किया है तो आप उस स्टेटस को री-शेयर कर सकेंगे यानी किसी दूसरे के स्टेटस को आप भी अपने स्टेटस में शेयर कर सकेंगे। यह फीचर पहले से ही फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) पर मौजूद है। WhatsApp ने इस नए फीचर की जानकारी अपने ब्लॉग में दी है। फिलहाल नए फीचर का अपडेट कुछ ही लोगों को मिला है लेकिन अगले सप्ताह तक यह सभी के लिए रिलीज हो जाएगा।

Advertisement