Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. जब आश्रम की पम्मी के साथ हुई थी ट्रेन में छेड़छाड़, बताया कि- ‘उसने मेरे ब्रेस्ट पकड़ लिए…’

जब आश्रम की पम्मी के साथ हुई थी ट्रेन में छेड़छाड़, बताया कि- ‘उसने मेरे ब्रेस्ट पकड़ लिए…’

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

वेब सीरीज आश्रम की पम्मी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अदिति पोहनकर ने अपने साथ हुई छेड़छाड़ की घटना पर एक इंटरव्यू में खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि लोकल ट्रेन से सफर के दौरान एक स्कूली लड़के ने उनके साथ शर्मनाक हरकत की थी। उन्होंने बताया कि कैसे एक स्कूल के लड़के ने लोकल ट्रेन में उनके ब्रेस्ट पकड़ लिए थे।

पढ़ें :- Gold Smuggling Case : अभिनेत्री रान्या राव पर बीजेपी विधायक ने की गंदी टिप्पणी, बोले- शरीर के हर छेद में छिपाया होगा सोना

हॉटरफ्लाई को दिए एक हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस अदिति पोहानकर ने कहा- ‘मैंने लोकल ट्रेन में सफर किया है और फर्स्ट क्लास में, स्कूल के लड़कों को आने की इजाजत थी और वे बार को पकड़े हुए थे। मैं 11वीं क्लास में थी और वीमेन कोच में 18 साल से कम उम्र के बच्चों को इजाजत थी, स्कूल यूनिफॉर्म वाले जो होते हैं। तो एक लड़का खड़ा था और जैसे ही ट्रेन स्टेशन से चली, मुझे लगता है कि ये दादर था, उसने बस मेरे ब्रेस्ट पकड़ लिए।’

अदिति ने आगे बताया कि वे उस लड़के की शिकायत करने पुलिस स्टेशन तक चली गई थीं। उन्होंने कहा- ‘मैं अगले स्टेशन पर उतर गई और पुलिस स्टेशन गई। पुलिस ने कहा कि अरे ठीक है, कुछ हुआ क्या ज्यादा मैंने कहा कि मेंटली मुझे परेशान किया गया है।

तो उन्होंने कहा कि अभी कहां ढूंढेंगे उसको। आप मेरी बात पर यकीन नहीं करेंगे कि वो लड़का वहीं खड़ा था जहां उसने मेरे साथ जो कुछ भी किया और मैंने उसे पहचान लिया। मैंने कहा कि वो वही आदमी है। तो पुलिस ने पूछा कि तुम्हारे पास क्या सबूत है?’आश्रम’ एक्ट्रेस ने आगे कहा- ‘मैंने कहा कि मैं आपको बता रही हूं कि उसने मेरे साथ क्या किया है, मैं झूठ क्यों बोलूंगी।

एक महिला कांस्टेबल मेरे साथ आई और उसने उस लड़के से पूछा कि इनको कुछ किया क्या? तो उसने कहा कि नहीं। मैं उस पर जोर से चिल्लाई और मैंने उसे डरा दिया क्योंकि वो एक छोटा लड़का था। मैं उससे 2-3 साल बड़ी थी। फिर जब मैंने उसे मारने का इशारा किया, तो उसने कहा कि हां, सॉरी सॉरी। मैंने सचमुच उसका कॉलर पकड़ लिया और कहा और किसी के साथ करेगा? इनके सामने बोल। मैं सीधे उसकी आत्मा में उतर गई। तभी उसने मुंह खोला और हां कहा।

पढ़ें :- legendary singer AR Rahman health update: हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए संगीतकार और गायक एआर रहमान, अचानक तबियत बिगड़ने पर कराया गया था भर्ती
Advertisement