मुंबई: माधुरी दीक्षित (Madhuri dixit) बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और खूबसूरत हैं। वह अपनी खूबसूरती, अभिनय और अभिनय से दर्शकों का दिल जीतती रही हैं। भले ही वह आज फिल्म इंडस्ट्री में एक सफल अभिनेत्री हैं, लेकिन उनका सफर आसान नहीं रहा है।
पढ़ें :- IIFA Awards Show: रेड कलर के डीपनेक बॉडीकॉन में माधुरी तो गोल्डन कलर के फिश कट गाउन में कैटरीना ने लुटी लाइम लाइट
उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि करियर के शुरुआती दौर में उन्हें अपने शरीर को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। माधुरी दीक्षित को अपने शुरुआती दिनों में फिल्म इंडस्ट्री में अनुचित सौंदर्य मानकों का सामना करना पड़ा था। फिल्म ‘तेजाब’ से पहले उन्हें पतली होने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
उन्होंने ‘बॉलीवुड हंगामा’ को दिए एक पुराने इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी। इस इंटरव्यू में माधुरी ने कहा था, “मेरे समय में… उन्हें लगता था कि मैं बहुत पतली हूं। ‘क्या यह हीरोइन है? इसे थोड़ा मोटा कर दो,’ वे कहते थे। लेकिन, मुझे लगता है कि आज ऐसा नहीं हो रहा है।”
हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कभी किसी ने उनके सामने आकर उनकी आलोचना नहीं की। उन्होंने आगे कहा था, “मेरे सामने कभी किसी ने ऐसा कुछ नहीं कहा। ज़्यादा से ज़्यादा वे कहते, ‘तुम बहुत पतली हो’, फिर ‘तजब’ आता। उसके बाद यह मायने नहीं रखता कि मैं पतली हूं या मोटी।”