Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. जब धक धक गर्ल को झेलम पड़ा था बॉडी शेमिंग का दर्द, माधुरी दीक्षित ने किया बड़ा खुलासा

जब धक धक गर्ल को झेलम पड़ा था बॉडी शेमिंग का दर्द, माधुरी दीक्षित ने किया बड़ा खुलासा

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: माधुरी दीक्षित (Madhuri dixit) बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और खूबसूरत हैं। वह अपनी खूबसूरती, अभिनय और अभिनय से दर्शकों का दिल जीतती रही हैं। भले ही वह आज फिल्म इंडस्ट्री में एक सफल अभिनेत्री हैं, लेकिन उनका सफर आसान नहीं रहा है।

पढ़ें :- संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी फिल्म स्पिरिट को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया कब होगी रिलीज, अभिनेता प्रभास दिखेंगे लीड रोल में

उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि करियर के शुरुआती दौर में उन्हें अपने शरीर को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। माधुरी दीक्षित को अपने शुरुआती दिनों में फिल्म इंडस्ट्री में अनुचित सौंदर्य मानकों का सामना करना पड़ा था। फिल्म ‘तेजाब’ से पहले उन्हें पतली होने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।


उन्होंने ‘बॉलीवुड हंगामा’ को दिए एक पुराने इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी। इस इंटरव्यू में माधुरी ने कहा था, “मेरे समय में… उन्हें लगता था कि मैं बहुत पतली हूं। ‘क्या यह हीरोइन है? इसे थोड़ा मोटा कर दो,’ वे कहते थे। लेकिन, मुझे लगता है कि आज ऐसा नहीं हो रहा है।”


हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कभी किसी ने उनके सामने आकर उनकी आलोचना नहीं की। उन्होंने आगे कहा था, “मेरे सामने कभी किसी ने ऐसा कुछ नहीं कहा। ज़्यादा से ज़्यादा वे कहते, ‘तुम बहुत पतली हो’, फिर ‘तजब’ आता। उसके बाद यह मायने नहीं रखता कि मैं पतली हूं या मोटी।”

पढ़ें :- अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ​क्राइम-थ्रिलर फिल्म दलदल में करेंगी डीसीपी का अभिनय, 240 से अधिक देशों में होगी रिलीज
Advertisement