How to use AC in Monsoon: देश के ज्यादातर हिस्सों में इस समय तेज बारिश देखने को मिल रही है। दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में बारिश के कारण लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जबकि पूर्वोत्तर के कई राज्य इस समय बाढ़ की चपेट में हैं। हालांकि, इस मानसून सीजन ने लोगों को गर्मी से काफी राहत भी दिलाई।
पढ़ें :- Cloudflare Down: दुनियाभर में क्लाउडफ्लेयर सर्विस पड़ी ठप, नेटिज़न्स ने एक्स पर ला दी शिकायतों की बाढ़
दरअसल, देश के कई राज्यों में इस साल मई और जून के महीनों में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे, जिसके बाद शुरू हुई बरसात से तापमान में गिरावट दर्ज की है, लेकिन कई शहरों में लोगों को अभी-अभी उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में एसी यानी एयर कंडीशनर उमस से राहत पाने का एक तरीका है।
हालांकि, गर्मी की तुलना में बारिश के समय एसी के इस्तेमाल का तरीका बदल जाता है, जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं। इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप बिजली की बचत के साथ-साथ बीमार होने से भी बचे रहेंगे।
मानसून सीजन में एसी के इस्तेमाल का सही तरीका
1- बारिश के मौसम में ज्यादा ठंडक में सोने से शरीर में दर्द या सर्दी-जुकाम जैसी समस्या हो सकती है, अगर मौसम ठंडा है तो एसी को लो टेम्परेचर पर चलाने से बचें।
पढ़ें :- कफ सिरप में पूरा माफिया तंत्र हावी है मुख्यमंत्री योगी की पूरी कैबिनेट हावी है, जहरीला सिरप पीला कर लोगों की हत्या की गयी
2- बारिश के मौसम के लिए ज्यादातर कंपनियां AC में Rain Mode/Monsoon/ Dry Mode जैसे देती है, जोकि कमरे को उमस से दूर रखते हैं।
3- बारिश के मौसम में एसी को 25–30 डिग्री सेल्सियस पर ही चलाना चाहिए।
4- कई एसी निर्माता कंपनियों का दावा है कि मानसून मोड पर एसी चलाने से पावर सेविंग में भी मदद मिलती है।
5- बारिश के समय तेज हवाएं या आंधी आने पर एसी को स्विच ऑफ कर दें।
6- बारिश के मौसम में AC चलाने पर वह ज्यादा पानी बाहर निकालता है। ऐसे इस पानी को स्टोर करके दूसरे कामों इस्तेमाल किया जा सकता है।