Shabana Azmi news : फेमस एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने कई फिल्मों में काम किया है। स्टार्स के ऑन रील लाइफ के साथ-साथ दर्शक उनकी असल जिंदगी के बारे में भी जानना चाहते हैं। हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में जर्नलिस्ट रोशमिला भट्टाचार्य (journalist Roshmila Bhattacharya) ने बताया कि कैसे एक बार शबाना आजमी (Shabana Azmi) आर्टिकल में छपी अपनी तस्वीर देखकर बुरी तरह भड़क गईं थीं।
पढ़ें :- प्रेयर मीट में धर्मेंद्र के अधूरे सपने का जिक्र कर हुईं भावुक हेमा मालिनी, दोनों बेटियां भी थीं मौजूद
शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने जब अपनी फोटो देखी तो बेहद अधिक नाराज हो गईं तथा फोन करके गुस्से में जर्निलस्ट को खूब सुनाया था। हाल ही में जर्नलिस्ट रोशमिला भट्टाचार्य ने बताया कि एक बार बहुत गुस्से में उनके पास शबाना आजमी का फोन आया तथा उन्होंने आर्टिकल में छपी अपनी तस्वीर को लेकर आपत्ति दर्ज कराई तथा उनपर भड़क गईं।
रोशमिला भट्टाचार्य ने कहा, “एक बार मुझे याद है मैं ऑफिस से बाहर थी, तथा शबाना जी का इंटरव्यू अगले दिन पब्लिश हुआ था। उनका उसी दिन मेरे पास फोन आया था तथा वो बेहद गुस्से में थीं। उन्होंने कहा- ‘मैनें आपसे ये उम्मीद नहीं की थी। आप इतनी आसंवेदनशील कैसे हो सकती हैं।’
मुझे पता नहीं था कि क्या हुआ है क्योंकि मैं छुट्टी पर थी। मैनें उनकी परेशानी को सुना और बाद में उन्हें बताया कि जब फोटो सेलेक्ट की गई तो मैं ऑफिस में नहीं थी।” इस इंटरव्यू के चलते रोशमिला ने बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र बहुत प्यारे हैं। वो हमेशा कहते थे मेरा अच्छा फोटो डालना। रोशमिला ने बताया की धर्मेंद्र अपने कलेक्शन से फोटोज छपने के लिए भेजते थे।