Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. युवती ने वेश्यावृत्ति से किया मना तो लिवइंग पार्टनर ने कर दी हत्या, भाई और मां पर भी किया हमला

युवती ने वेश्यावृत्ति से किया मना तो लिवइंग पार्टनर ने कर दी हत्या, भाई और मां पर भी किया हमला

By Abhimanyu 
Updated Date

विजयवाड़ा। लिवइंग में रह रही युवती की उसके पार्टनर ने ही हत्या कर दी। युवक युवती से वेश्यावृत्ति कराना चाहता था। युवती के मना करने पर युवक ने उसकी हत्या कर दी।
पुलिस उपाधीक्षक एस मुरलीमोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला अपने बच्चे के जन्म के बाद पति से अलग हो गई थी और विजयवाड़ा के एक मैकेनिक के साथ लिव-इन में रह रही थी।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

पुलिस उपाधीक्षक ने आगे कहा कि आरोपी कथित तौर पर एक शराबी है और अकसर महिला पर बेवफाई का आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट करता था। घटना के दिन महिला अपनी मां के घर वापस आई थी जहां उसका भाई और आरोपी भी मौजूद थे। महिला और आरोपी के बीच उस दौरान विवाद और ज्यादा बढ़ गया जब उस व्यक्ति ने कथित तौर पर उसे सेक्स वर्क करने के लिए दबाव डाला।

पुलिस ने बताया कि उसने महिला की मां और भाई पर भी हमला किया, जिससे उन्हें मामूली चोटें आईं। जब महिला ने हस्तक्षेप किया तो उसने महिला की छाती और जांघों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (हत्या) और 109 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।

रिपोर्ट: सतीश सिंह

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
Advertisement