भोपाल। हवा का रुख बदलने से तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया है। पूरे प्रदेश में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया। सबसे कम 10.2 डिग्री सेल्सियस तापमान मंडला में दर्ज किया गया। हिल स्टेशन पंचमढ़ी (Hill Station Panchmarhi) में रात का तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस पर रहा। दिन का सबसे अधिक 36.9 डिग्री सेल्सियस तापमान नर्मदापुरम में रिकार्ड किया गया।
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को गैंगस्टर मामले में दी बेल, पलटा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला अभी बना रहेगा। हालांकि, रात में हल्की ठंडक का अहसास बरकरार रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी एचएस पांडे ने बताया कि वर्तमान में कोई मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है। हवा का रुख अभी पश्चिमी एवं उत्तर-पश्चिमी बना हुआ है। रविवार से एक नए पश्चिमी विक्षोभ का असर हिमालय क्षेत्र में दिखने लगेगा। अभी दो-तीन दिन तक तामपान में कुछ बढ़ोतरी होने के आसार हैं। मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला (Meteorologist Ajay Shukla) ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के आने पर हवाओं का रुख पूर्वी एवं दक्षिण-पूर्वी होने की भी संभावना है। इस वजह से दिन के तापमान में और बढ़ोतरी होने के आसार हैं। इससे धूप में चुभन महसूस होने लगेगी।
भोपाल : मध्यप्रदेश से अक्षय की रिपोर्ट