Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. कब होगी मोहम्मद शमी की मैदान में वापसी? ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले अब आई ये बुरी खबर

कब होगी मोहम्मद शमी की मैदान में वापसी? ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले अब आई ये बुरी खबर

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। वनडे विश्व कप 2023 के बाद से ही टीम इंडिया के पेसर मोहम्मद शमी की वापसी नहीं हो पाई है। चोटिल होने के कारण शमी की लंबे समय से फैंस टीम में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही थी कि वे ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए फिट हो जाएंगे लेकिन अब एक और ​हैरान करने वाली रिपोर्ट आई है।

पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट

इसमें सामने आया कि, मोहम्मद शमी ठीक होते होते एक बार फिर चोटिल हो गए हैं। इस वजह से उनके ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने पर खतरा मंडरा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ वे आखिरी इंटरनेशनल मैच खेले थे, जो वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला था। उस टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी ने दमदार प्रदर्शन किया था।

शमी के पैर और एंकल की चोट की सर्जरी के बाद रिहैब से गुजर रहे थे। वे इस समय बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो अब घुटने में चोट के कारण सूजन है। ऐसी स्थिति में शमी अगले छह से आठ सप्ताह अपने कमबैक से दूर रहेंगे।

वहीं, बीसीसीआई की मेडिकल टीम फिलहाल उनकी स्थिति का आकलन कर रही है। जब तक वे ठीक होंगे, तब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो जाएगी, क्योंकि नवबंर के आखिर में पहला टेस्ट मैच खेला जाना है।

वनडे विश्व कप में की थी शानदार गेंदबाजी
मोहम्मद शमी ने वनडे विश्व 2023 में शानदार गेंदबाजी की थी। इसके बाद से फैंस उनकी गेंदबाजी को मैदान में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि, शमी की वापसी कब होती है।

पढ़ें :- India New Test Coach : ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम इंडिया को मिलेगा नया टेस्ट कोच! BCCI छीन सकता है गंभीर से जिम्मेदारी
Advertisement