Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कहां हैं क्रिमिनल? IIT BHU के छात्र पोस्टर बैनर के साथ आज फिर सड़कों पर उतरे

कहां हैं क्रिमिनल? IIT BHU के छात्र पोस्टर बैनर के साथ आज फिर सड़कों पर उतरे

By संतोष सिंह 
Updated Date

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू कैंपस (IIT BHU Campus) में दीवार बनवाने का फैसला तो वापस ले लिया है। इसके साथ ही जगह-जगह पर स्थायी बैरियर भी लगाए गए हैं, लेकिन दूसरी ओर स्टूडेंट्स पार्लियामेंट ने अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जाहिर की है। बुधवार को भी छात्र पोस्टर-बैनर के साथ प्रदर्शन पर उतर आए हैं। प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बात की गई तो उन्होंने बताया की हम न्याय के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।

पढ़ें :- New Voter Communication Program : घनश्याम शाही,बोले-आज का मतदाता तय करेगा भारत का भविष्य

पुलिस की तरफ से कुछ गलतियां हो रही हैं। बार-बार स्टेटमेंट बदला जा रहा है और विक्टिम के कमरे में पुलिस आसानी से जा रही है। हमें संदेह है कि कुछ गड़बड़ी हो रही है। पुलिस सख्ती से काम नहीं कर रही है। हमें नहीं पता पुलिस क्या करना चाहती है, या पुलिस आरोपियों का बचाना चाहती है।

पुलिस का कहना है कि तीनों को एक साथ पकड़ा जाएगा, एक-एक करके नहीं पकड़ सकते। पता नहीं इसमें भी पुलिस को क्या दिक्कत है। पुलिस की तरफ से बहुत लापरवाही हो रही है।

NSUI ने अभाविप के मुकदमा दर्ज कराने पर उठाया सवाल

एनएसयूआई बीएचयू इकाई (NSUI BHU Unit) के कार्यकर्ताओं ने परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad ) कार्यकर्ताओं द्वारा मुकदमा दर्ज कराने पर सवाल खड़ा किया है। मधुबन पार्क में पत्रकारों के बातचीत के दौरान बीएचयू इकाई (BHU Unit) के राणा रोहित ने कहा कि अभाविप (ABVP) की ओर से मुझ पर और एनएसयूआई बीएचयू इकाई (NSUI BHU Unit)  अध्यक्ष राजीव नयन और सुमन आनंद पर फर्जी मुकदमा दर्ज करवाया गया है। चेतावनी दी कि न्याय नहीं मिला तो आंदोलन करेंगे।

पढ़ें :- एबीवीपी ने नेशन फर्स्ट वोटिंग मस्ट की तख्तियां लेकर मतदाताओं को किया जागरुक
Advertisement