लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान उन्होंने कहा, आज ईद के मौके पर मैं अपनी तरफ से आप सभी को बहुत-बहुत मुबारकबाद देना चाहता हूं। ये त्योहार जहां हम एक-दूसरे के गले मिलते हैं, सेवइयां खाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करते हैं, यही हमारे देश की खूबसूरती रही है। हम एक-दूसरे का सम्मान करें और एक-दूसरे को मोहब्बत की नजर से देखें, मैं इसी उम्मीद के साथ आप सभी को ईद की बहुत-बहुत मुबारकबाद देता हूं।
पढ़ें :- अखिलेश यादव, बोले- ‘BJP सरकार में ट्रांसफर, पोस्टिंग से लेकर हर पद का है रेट तय’ स्वास्थ्य विभाग में दवा, इलाज से लेकर हर जगह है भ्रष्टाचार
इसके साथ ही उन्होंने कहा, हर चुनाव इट्रैस्टिंग होता है, मैनपुरी में ये वही मंत्री है जो कुछ दिन पहले खुद ही सपा को लाखों वोट से जिता रहे थे। जनता इस बार चुनाव लड़ रही है। आज हमारे देश की स्थिती क्या है? पर-कैपिटा इनकम क्या है? डॉलर की तुलना में रुपया कहां खड़ा है? दुनिया में कितना निवेश भारत में आ रहा है? बेरोजगारी स्तर क्या है? इन सभी सवालों पर इस बार जनता वोट डालने जा रही है।
भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, जो सीमाएं हैं हमारी वो क्यों सिकुड़ रही हैं? एक समय था जब रेजांगला के मेमोरियल पर हमें गर्व होता था कि हमारी फौज ने आखरी गोली और आखिरी सोल्जर तक लड़ाई लड़ी। वो हमारा रेजांगला भी छिन गया, हमें चिंता होनी चाहिए कि सीमाओं पर असुरक्षा बढ़ी है।