Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. आखिर कहां छुपा है अमृतपाल? करीबियों पर शिकंजा और ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही पुलिस

आखिर कहां छुपा है अमृतपाल? करीबियों पर शिकंजा और ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही पुलिस

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। बीते पांच दिनों से पुलिस की टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग रहा है। कहा जा रहा है कि अमृतपाल (Amritpal Singh) क्या महाराष्ट्र के ड्रग पैडलर्स की शरण में पहुंच चुका है। दरअसल, अमृतपाल (Amritpal Singh) के रिश्ते और उसके नेटवर्क से खुफिया सूत्रों को कुछ ऐसे ही लिंक मिल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि, कट्टरपंथी अमृपाल आईएसआई हैंडलर के माध्यम से महाराष्ट्र की सीमा तक पहुंचा है, जहां वह पाकिस्तान के इशारे पर देश में नशे का धंधा करने वालों के बीच खुद को सुरक्षित मान रहा है।

पढ़ें :- पंजाब की संगरूर जिला जेल में खूनी झड़प, 2 कैदियों की मौत और दो घायल

बता दें कि, एक दिन पहले ही एक वीडियो सामने आयी थी, जिसमें अमृतपाल के जिस ब्रेजा कार में फरार होने का शक था उसे पुलिस ने बरामद कर ली है। गाड़ी से पुलिस को बंदूक कारतूस और वॉकीटॉकी सेट भी मिला है। बता दें कि, बीते 18 मार्च से अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने का पुलिस छापेमारी कर रही है।

पुलिस ने उसका कई किलोमीटर तक पीछा किया लेकिन वह भागने में सफल रहा। वहीं, पंजाब के आईजीपी सुखचौन सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था ठीक है। जनता का सहयोग मिल रहा हैै। ब्रेजा कार बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री मान ने कहा था कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

एनएसए के तहत हुई कार्रवाई
पंजाब सरकार ने मंगलवार को बताया कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाया गया है। उसकी तलाश के लिए लगातार बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में मंगलवार को अमृतपाल सिंह के घर पंजाब इंटेलिजेंस की टीम पहुंची। अभी तक पुलिस ने वारिस पंजाब दे से जुड़े करीब 120 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पढ़ें :- Punjab News : AAP ने लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की
Advertisement