Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Entertainment News: एल्विश यादव और करण कुंद्रा में कौन है ज्यादा अमीर ,जानिए Laughter Chefs 2 के दोनों विनर की नेटवर्थ

Entertainment News: एल्विश यादव और करण कुंद्रा में कौन है ज्यादा अमीर ,जानिए Laughter Chefs 2 के दोनों विनर की नेटवर्थ

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

बिगबॉस ओटीटी 2 विनर  एल्विश यादव और करण कुंद्रा ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ का खिताब जीत चुके हैं। इस जीत पर दोनों के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं एल्विश यादव ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोश्नल  पोस्ट शेयर किया  जो काफी वायरल हो रहा है। हालांकि शुरुआत में एल्विश के साथ अब्दू रोजिक नजर आए थे लेकिन शो से जाने के बाद एल्विश की जोड़ी करण कुंद्रा के साथ बनाई गई। दोनों की जोड़ी ने कमाल की कुकिंग कर इस मुकाम को हासिल किया। वहीं आज हम आपको बताएँगे की इनदोनों में किसकी नेटवर्थ ज्यादा है।

पढ़ें :- VIDEO : रवीना टंडन ने एयरपोर्ट पर उठाकर फेंका कचरा, फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ

एल्विश यादव की नेटवर्थ कितनी?

एल्विश यादव ने अपने करियर की शुरुआत एक  यूट्यूबर के तौर किया । इसके बाद बिगबॉस मे एंटर किए जहां वो विनर गए । इस शो में जाने के बाद एल्विश की पोपुलेरिटी और बढ़ गयी एल्विश ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ से पहले ‘रोडीज 20’ में टीम लीडर के रूप में नजर आए थे और वहां भी वो जीत गए थे। वहीं रिपोर्ट के अनुसार एल्विश की नेटवर्थ 50 करोड़ है। हालांकि एक इंटरव्यू में एल्विश ने कहा था कि मुझे तो पता भी नहीं कि ये कितनी रकम होती है, पता नहीं लोग कहां से ये सब लेकर आ जाते हैं।

महंगी गाड़ियों के मालिक एल्विश

रिपोर्ट्स के अनुसार एल्विश रियल लाइफ में काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं। उनके पास ओर्शे 718 बॉक्स्टर और मर्सिडीज-बेंज जी-वैगन जैसी महंगी गाड़ियां भी हैं। मर्सिडीज-बेंज जी-वैगन की रकम देखी जाए तो ये 4 करोड़ की गाड़ी है। एल्विश अपनी कमाई रियलिटी शोज, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और सोशल मीडिया से करते हैं।

करण कुंद्रा की नेटवर्थ

वहीं दूसरी ओर टीवी के जाने-माने एक्टर करण कुंद्रा की एक रिपोर्ट के अनुसार 91 करोड़ है। मुंबई में उनका आलीशान घर भी है और दुबई में भी उनका एक घर है। वहीं एक्टर ‘बिग बॉस 15’ में भी नजर आए थे। एक्टर भी महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं। उनके पास मिनी कूपर S कन्वर्टिबल, रेंज रोवर स्पोर्ट SVR, फोर्ड एंडेवर और स्कोडा ऑक्टेविया जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं। जिसकी कीमत करोड़ों है। बता दें टीवी शोज और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से एक्टर की ये कमाई होती है। तो आंकड़ों के हिसाब से करण कुंद्रा एल्विश से ज्यादा अमीर हैं।

एक्टर इन शोज में आ चुके नजर

एक्टर टीवी के काफी पॉपुलर चेहरे हैं। वो ‘कितनी मोहब्बत है’, ‘दिल ही तो है’, ‘रोडीज’, ‘ये कहां आ गए हम’, ‘तेरे इश्क में घायल’, ‘लव स्कूल’ और ‘डांस दीवाने’ जैसे पॉपुलर शोज में नजर आ चुके हैं।

 

पढ़ें :- Video Viral : संत प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे एक्टर राजपाल यादव, कही ऐसी बात कि हंसते-हंसते लोटपोट हुए बाबा
Advertisement