Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस कौन बनेगा महाराष्ट्र का ​मुख्यमंत्री? इस दिन हो सकता है शपथ समारोह

एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस कौन बनेगा महाराष्ट्र का ​मुख्यमंत्री? इस दिन हो सकता है शपथ समारोह

By शिव मौर्या 
Updated Date

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रही है। महायुति को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद अब मुख्यमंत्री चेहरे के नाम को लेकर चर्चाएं शुरू हो गयी हैं। कहा जा रहा है कि, देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे में से कोई महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बन सकता है। हालांकि, अजित पवार के समर्थक उन्हें भी मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, विधायक दल की बैठक के बाद ही साफ हो सकेगा कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा?

पढ़ें :- एक है तो ‘सेफ’ हैं, मोदी है तो मुमकिन हैं...महाराष्ट्र में महायुति को प्रचंड बहुमत मिलने पर बोले देवेन्द्र फडणवीस

मीडिया रिपोर्ट की माने तो, इन सबके बीच शिवसेना ने आज अपनी विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में पार्टी के नेता का औपचारिक चुनाव किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि शनिवार को ही महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए हैं, जिनमें महायुति ने प्रचंड बहुमत हासिल करते हुए 288 में से 233 सीटों पर जीत हासिल की।

वहीं, भाजपा के विधायक दल की बैठक सोमवार को बुलाई जा सकती है। भाजपा के महासचिव विनोद तावड़े ने कहा है कि हमें 26 नवंबर को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है और हमें उससे पहले सरकार बनानी है। सीएम पद को लेकर तीनों पार्टियां मिलकर फैसला करेंगी और आज ही इस पर फैसला हो जाएगा।

एनसीपी ने अजित पवार को पार्टी का नेता चुना
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने रविवार को पार्टी अध्यक्ष अजित पवार को विधानसभा में पार्टी का नेता चुना। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सांसद सुनीत तटकरे की अध्यक्षता में हुई बैठक में पवार को विधायक दल का नेता नियुक्त किया गया और उनके सहयोगी अनिल पाटिल को फिर से मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया।

 

पढ़ें :- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों से उत्साहित शीर्ष नेतृत्व ने भाजपा विधायक दल की मीटिंग 25 नवंबर को बुलाई! शपथ समारोह 26 तारीख को

 

Advertisement