बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे (Aamir Khan) के साथ 3 जनवरी को मुंबई में कोर्ट मैरिज कर ली। जिसकी वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई। अपनी लाइफ के खास मौके पर नूपुर ने वेडिंग वेन्यू तक 8 किलोमीटर दौड़ लगाई थी।
पढ़ें :- VIDEO : रवीना टंडन ने एयरपोर्ट पर उठाकर फेंका कचरा, फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ
नूपुर शिखरे (Aamir Khan) का एक वीडिया काफी चर्चा में रहा। जिसमें वह शादी वाले दिन वेडिंग वेन्यू तक शॉर्ट्स पहनकर 8 किलोमिटर की दौड़ लगाकर पहुंचे। कुछ लोगों को उनका ये अंदाज पसंद आया जबकि कुछ लोगों ने उनको जमकर ट्रोल भी किया। आमिर खान के दामाद ने अब इस वजह का खुलासा किया और बताया कि आखिर क्यों उन्होंने घोड़ी पर चढ़कर बारात लाने की बजाय इस तरह दौड़ लगाई।
दरअसल, नूपुर ने कहा कि, “मेरे घर से इरा के घर तक, मैं दौड़ा करता था। इस मार्ग से मेरा एक बहुत खास जुड़ाव है। इसकी खास वजह मेरे इमोशन हैं।” बता दें कि, नूपुर और उनके दोस्तों ने वेडिंग वेन्यू तक इन कपड़ों में ना सिर्फ दौड़ लगाई बल्कि उन्होंने ढोल बजाकर जमकर डांस भी किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
3 जनवरी को इरा और नूपुर शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों ने ये कोर्ट मैरिज अपने दोस्तों और परिवार वालों के बीच की। इस दौरान इरा ने नूपुर को अपनी पति के रूप में स्वीकार कर कहा, “मैं, इरा खान, तुम्हें, नुपुर शिखरे, मेरे धार्मिक पति के रूप में लेती हूं।” इसके बाद वह उन्हें नहाने को कहती हैं जिसके बाद नूपुर शेरवानी पहने नजर आए थे।