नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को प्रेस कॉफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार में सुरक्षा की ये हालत है कि देश दहशत, डर और भय से विचलित है। Airlines को उड़ाने की धमकी मिल रही है, मंदिरों को उड़ाने की धमकी मिल रही है, स्कूलों को उड़ाने की धमकी मिल रही है और यहां तक कि मोदी सरकार में देश की संसद तक सुरक्षित नहीं है।
पढ़ें :- अमेरिका में अडानी के ख़िलाफ़ जो मामला सामने आया वह बेहद ही आश्चर्यजनक, बीजेपी वाले इनके साथ ही हैं खड़े: संजय सिंह
उन्होंने कहा, देश के अलग अलग राज्यों में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। मैं ये पूछना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी जी सुरक्षा के इतने संवेदनशील मुद्दे पर चुप क्यों हैं? इस पूरे मसले पर मोदी सरकार ने अब तक क्या काम किया है? सुरक्षा के लिए क्या क्या कदम उठाये गए? ये धमकियां देने वाले कौन हैं और इनका इतना दुस्साहस कैसे हो गया? देश के प्रधानमंत्री मोदी जी और गृहमंत्री अमित शाह को सामने आकर स्पष्टीकरण देना चाहिए।
संजय सिंह ने कहा, आयुष्मान भारत योजना का सच जान लीजिये