Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. जनता के रिटायरमेंट का पैसा अडानी की कंपनियों में निवेश क्यों किया जा रहा है? राहुल गांधी ने साधा निशाना

जनता के रिटायरमेंट का पैसा अडानी की कंपनियों में निवेश क्यों किया जा रहा है? राहुल गांधी ने साधा निशाना

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद उनके द्वारा लगातार पीएम मोदी (PM Modi) और गौतम अडानी (Gautam Adani) पर निशाना साधा जा रहा है। बीते दिनों प्रेसवार्ता के दौरान भी राहुल गांधी ने एक बाद एक कई सवाल पूछते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला था।

पढ़ें :- ये हमारे लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई है,मिलकर लड़ेंगे, जीतेंगे और देश के हालात बदल देंगे : राहुल गांधी

वहीं, सोमवार को एक बार फिर उन्होंने अडानी की कंपनियों में किए जा रहे निवेश पर सवाल उठाया है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने ट्वीट कर लिखा है कि, एलआईसी की पूंजी अडानी को, एसबीआई की पूंजी अडानी को, ईपीएफओ की पूंजी भी अडानी को, ‘मोडानी’ के खुलासे के बाद भी, जनता के रिटायरमेंट का पैसा अडानी की कंपनियों में निवेश क्यों किया जा रहा है? प्रधानमंत्री जी, न जांच, न जवाब! आख़िर इतना डर क्यों?

बता दें कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  की लोकसभा सदस्यता खत्म होने पर सियासी संग्राम जारी है। एकजुट विपक्ष ने इस मुद्दे पर केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। इसी बीच सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत विपक्ष के तमाम सांसद सदन में काले कपड़े पहनकर पहुंचे।

सोनिया गांधी भी काले बॉर्डर की साड़ी पहनकर पहुंचीं। अडानी और राहुल गांधी के मुद्दे पर सदन शुरू होते ही जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद दोनों सदनों को स्थगित कर दिया गया। माना जा रहा है कि लोकसभा सचिवालय द्वारा राहुल की सदस्यता रद्द करने के फैसले का विरोध जताने के लिए सांसद काले कपड़े पहनकर पहुंचे।

 

पढ़ें :- हम जातिगत जनगणना कराएंगे जिससे देश में आपकी भागीदारी तय हो सके...मध्य प्रदेश में बोले राहुल गांधी

 

Advertisement