MS Dhoni News : भारतीय टीम के वर्ल्ड चैंपियन पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने 15 अगस्त साल 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। जिसके बाद धोनी आईपीएल में लगातार खेलते रहे हैं और 42 साल की उम्र में भी वह फिटनेस के मामले में युवा खिलाड़ियों को टक्कर दे रहे हैं। वहीं, अभी खेले खेले जा रहे आईपीएल में धोनी के विस्फोटक अंदाज ने हर किसी उनका दीवाना बना दिया है। इसी बीच भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने धोनी और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को लेकर बड़ी टिप्पणी की है।
पढ़ें :- IND vs AUS 1st Test : रोहित के बाद गिल भी पहले टेस्ट से बाहर! इन दो खिलाड़ियों की होगी 'वाइल्ड कार्ड एंट्री'
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने क्लब पेरी फायर पॉडकॉस्ट में भारत की संभावित टीम पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और माइकल वॉन (Michael Vaughan) के साथ चर्चा की। इस दौरान गिलक्रिस्ट ने कहा कि आईपीएल के हर मैच के बाद यह बात होती है कि भारत की टीम में किसे चुना जाएगा। कीपर-बैट्समैन के लिए उनके पास दो बेहतरीन विकल्प हैं। दो यंग क्रिकेटर… दिनेश कार्तिक और एमएसडी (महेंद्र सिंह धोनी)।
इस पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कहा कि वे इन दोनों के प्रदर्शन से बहुत प्रभावित हैं। खासकर दिनेश कार्तिक से, जिन्होंने कुछ दिन पहले कमाल की बैटिंग की। और धोनी की तो बात ही क्या है. वे आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने आए। चार गेंद खेलीं और 20 रन बना दिए, जिसने मैच में बड़ा फर्क पैदा कर दिया। रोहित ने आगे कहा, ‘एमएस धोनी को मनाना (टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए) तो बहुत मुश्किल है, लेकिन दिनेश कार्तिक को मनाना आसान होगा। ऐसा मुझे लगता है।’
भारतीय कप्तान यह भी बताया कि जब टी20 वर्ल्ड कप चल रहा होगा तब एमएस धोनी शायद अमेरिका में ही होंगे। इस बात पर गिलक्रिस्ट चौंक गए। हालांकि, रोहित आगे बताया कि धोनी अब गोल्फ में हाथ आजमा रहे हैं और संभव है कि वे इस खेल के लिए उस वक्त अमेरिका में रहें। बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप इसी साल जून में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी अमेरिका और वेस्ट इंडीज कर रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम के चयनकर्ता आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं, धोनी और कार्तिक को लेकर रोहित की टिप्पणी काफी अहम मानी जा रही है।