Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. बारिश करेगी भारत बनाम बांग्लादेश तीसरे T20I का मजा किरकिरा? जानिए हैदराबाद के मौसम और पिच का हाल

बारिश करेगी भारत बनाम बांग्लादेश तीसरे T20I का मजा किरकिरा? जानिए हैदराबाद के मौसम और पिच का हाल

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs BAN 3rd T20I, Hyderabad Weather and Pitch Report: भारत और बांग्लादेश के बीच टी20आई सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच आज शनिवार को हैदराबाद में खेला जाएगा। सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी भारतीय टीम इस मैच को जीतकर बांग्लादेश के खिलाफ क्लीन स्वीप करना चाहेगी। ऐसे में फैंस दशहरे के मौके पर भारतीय बल्लेबाजों की आतिशी पारी देखने को बेहद उत्सुक हैं। हालांकि, मैच से पहले हैदराबाद में मौसम ने फैंस की टेंशन बढ़ा रखी है।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

दरअसल, हैदराबाद में शनिवार को बारिश की आशंका जतायी जा रही थी और आज दोपहर तक हैदराबाद में बादल छाए हुए हैं। इसी के साथ दिन में बारिश की संभावना भी जतायी गयी है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट की मानें तो हैदराबाद में आज 40 प्रतिशत तक बारिश की संभावना है। दोहपर से लेकर शाम 5 बजे तक 20 प्रतिशत बारिश का पूर्वानुमान है। हालांकि, टॉस की समय तक बारिश की संभावना घटकर 16 प्रतिशत रह जाती है और मैच के समय यह संभावना सिर्फ 7 प्रतिशत तक रह जाती है। फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में बेहतरीन ड्रेनेज सिस्टम है।

कैसा रहेगा पिच का मिजाज

क्रिकबज के अनुसार, राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खूब सारे रन बनने की उम्मीद है। उप्पल के आयोजन स्थल ने 2022 से 14 टी20 (13 आईपीएल + 1 टी20ई) की मेजबानी की है, और पहले और दूसरे बल्लेबाजी करने वाली टीमों के बीच समान विभाजन है। उन 14 खेलों में पहली पारी का औसत कुल योग 188 रहा है, जो जीतेगे गए मैचों में औसत बढ़कर 199 हो जाता है। टीमों को कुछ गीले मौसम से जूझना पड़ सकता है। मैच की पूर्व संध्या पर भारत का अभ्यास सत्र बारिश के कारण बाधित हुआ और खेल के दिन और अधिक बारिश की आशंका है।

पढ़ें :- साउथ अफ्रीका की पारी 270 रनों पर सिमटी, कुलदीप-प्रसिद्ध ने झटके 4-4 विकेट
Advertisement