RR vs GT Pitch Report : आईपीएल 2024 का 24वां मुकाबला आज बुधवार को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (Rajasthan Royals vs Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा। इस सीजन जयपुर में यह चौथा मुकाबला होगा, इससे पहले खेले गए तीनों मैचों में घरेलू टीम राजस्थान रॉयल्स को जीत हासिल हुई है। ऐसे में अपने पिछले दो मैच हर चुकी गुजरात टाइटंस के लिए राजस्थान को उसके घर में आसान नहीं होगा।
पढ़ें :- Video: गुजरात टाइटंस के कोच से ट्रेनिंग ले रहे स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या; रेड बॉल क्रिकेट में कमबैक की तैयारी
राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच (Rajasthan Royals vs Gujarat Titans Match), जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium, Jaipur ) में खेला जाना है। इस स्टेडियम में आईपीएल 2024 सीजन के तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से दो मैच घरेलू टीम ने दो मैच 180 प्लस के लक्ष्य को डिफेंड करते हुए जीता है, जबकि एक मैच 180 प्लस के स्कोर का पीछा करते हुए जीता है। ऐसे में बाहरी टीमों के खिलाफ घर में राजस्थान का दबदबा साफ देखने को मिला है। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन अब तक चार मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है।
पिच रिपोर्ट
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां पर बल्लेबाज आसानी से रन बटोरते हैं, लेकिन स्पिन गेंदबाज इस मैदान पर हावी रहे हैं। इसके अलावा अगर तेज गेंदबाज अपनी रफ्तार में कटौती करते हैं तो बल्लेबाजों के लिए बाउंड्री लगाना आसान नहीं होगा। आईपीएल में इस मैदान पर पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 20 मैच में जीत हासिल की, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम को 35 जीत मिली। पिछले तीन मैचों सभी 6 पारियों में यहां 170 से ज्यादा का स्कोर बना है। इस दौरान दो बार लक्ष्य को डिफेंड करते हुए सफलता मिली है, जबकि एक बार लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल हुई है।