Winter Travel Plans : सर्दियों के मौसम में आश्चर्यचकित कर देने वाली प्राकृतिक सुंदरता को निहारने के लिए भारत के कुछ खास स्थलों पर पर घूमने जाना नया अनुभव होगा। उत्तर पूर्व की प्राकृतिक सुंदरता इस मौसम में अद्भुत हो जाती है। खूबसूरती का भरपूर नजारा देखने को उत्सुक पर्यटकों को सर्दियों में पहाड़ी जीवन शैली से परिचित होने का अनोखा मौका होगा।
पढ़ें :- यमुना और नोएडा एक्सप्रेसवे पर घटाई गई स्पीड लिमिट, उल्लंघन करने वालों पर लगेगा जुर्माना
गंगटोक
हरियाली की घाटी कही जाने वाले गंगटोक सिक्किम की राजधानी है। शांत गुनगुनाते झीलों, रंग-बिरंगे मठों और तरह-तरह के जीव-जंतुओं के साथ प्राकृतिक सुंदरता सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र है। खास बात ये है कि यहां हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ जरूर है।
रण ऑफ कच्छ
रेगिस्तान उत्सव के लिए जाना जाने वाला शहर रण ऑफ कच्छ रेगिस्तान सफारी, ट्रेडिशनल खाने और अपने हैंडीक्राफ्ट के लिए दुनिया भर में फेमस है। हॉट एयर बलून राइड से आप कच्छ की खूबसूरती और रेगिस्तानी जीवन शैली से ठीक से परिचित हो सकते हैं।
औली (उत्तराखंड)
उत्तराखंड के चमोली में स्थित औली भारत में स्कीइंग की राजधानी है, जो वास्तव में भारत में घूमने के लिए बेहतरीन जगह है। बता दें यहां की नंदा देवी, माना पर्वत और नीलकंठ पर्वत की शानदार चोटियां देखने लायक हैं।