नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस (World Press Freedom Day) आज पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है। इस मौके पर भारत समेत दुनिया भर में प्रेस की स्वतंत्रता (Press Freedom) को लेकर चर्चा हो रही है। इसी बीच, रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर (Reporters Without Borders) ने प्रेस फ्रीडम (Press Freedom) को लेकर इंटरनेशल रैंकिंग (International Ranking) जारी कर दी है। इसमें कुल 180 देशों को शामिल किया गया है। सबसे पहले पायदान पर नॉर्वे है जिसका ग्लोबल स्कोर (Global Score) 91.89 है। इसके बाद डेनमार्क 89.6 ग्लोबल स्कोर के साथ दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर स्वीडन है जिसका स्कोर 88.32 है। इसके बाद चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमश: नीदरलैंड और फिनलैंड हैं जिनका ग्लोबल स्कोर 87.73 व 86.55 है।
पढ़ें :- Maha Kumbh 2025 : सीएम योगी ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को बनाया ब्रांड एंबेसडर, अब दुनिया में महाकुंभ की महिमा करेंगे प्रचार
#RSFIndex | RSF unveils the 2024 World Press Freedom Index
1: Norway
2: Denmark
3: Sweden
10: Germany
21: France
55: United States
101: Israel
162: Russia
172: China
178: Afghanistan
179: Syria
180: Eritreahttps://t.co/fdZ3RWSFjN pic.twitter.com/y30fUGVUQ2 — RSF (@RSF_inter) May 3, 2024
पढ़ें :- माधव राव सिंधिया की प्रतिमा से अपमान पर कांग्रेस, बोली- ज्योतिरादित्य जी उम्मीद है आपको याद होगा कि जो जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है...
अगर भारत की बात करें तो प्रेस स्वतंत्रता (Press Freedom) मामले हमारी स्थिति पाकिस्तान और सूडान से भी खराब है। रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर (Reporters Without Borders) की रैंकिंग के मुताबिक, भारत इस लिस्ट में 159वें पायदान पर है जिसे ग्लोबल स्कोर 31.28 मिला है। पाकिस्तान का स्कोर 33.9 है और उसकी रैंकिंग 152 है। इस तरह प्रेस की फ्रीडम (Press Freedom) को लेकर पाकिस्तान की स्थिति भारत से अच्छी है। हालांकि, ग्लोबल लेवल पर इसे भी बहुत अच्छा नहीं कहा जाएगा। सूडान पर नजर डालें तो वह 149वें नंबर पर है जिसका ग्लोबल स्कोर 35.73 है।
वर्ल्ड रैंकिंग में अंतिम पायदान पर है कौन सा देश
अब नजर डालते हैं कि प्रेस स्वतंत्रता (Press Freedom) को लेकर रैंकिंग में सबसे अंतिम में कौन है। इस देश का नाम इरिट्रिया है जो 180वें पायदान पर है। इसका ग्लोबल स्कोर 16.64 है। सीरिया 179वें स्थान पर है और उसका स्कोर 17.41 है। अगर अफगानिस्तान की बात करें तो वह 178वें नंबर पर आता है जिसका ग्लोबल स्कोर 19.09 है। अब नजर नॉर्थ कोरिया पर डालते हैं जो कि 177वें पायदान पर है और उसका स्कोर 20.66 है। उत्तर कोरिया से बेहतर स्थिति में ईरान है जो कि रैंकिंग में 176वें स्थान पर है और उसका स्कोर 21.3 है। जिन देशों में प्रेस स्वतंत्रता की कमी है, रिपोर्ट में उसे लेकर चिंता जताई गई है।