बेंगलुरु। महिला प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) की शुरुआत थोड़ी देर में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में होगी। शुक्रवार को पहला मुकाबला गत विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच होगा। उससे पहले उद्घाटन समारोह का आयोजन होना है। इसमें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान परफॉर्म करते नजर आएंगे। उनके अलावा शाहिद कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कार्तिक आर्यन और वरुण धवन भी परफॉर्म करेंगे।
पढ़ें :- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने के बाद केएल राहुल ने पुरानी टीम के लिए कहीं बड़ी बातें...
महिला प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) पहली बार देश के दो शहरों में खेला जाएगा। पिछली बार मुंबई के दो मैदानों पर टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था। इस बार बेंगलुरु और नई दिल्ली में टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे। बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) 11 मुकाबलों की मेजबानी करेगा। दिल्ली में एलिमिनेटर और फाइनल सहित 11 मैच खेले जाएंगे।
किसी भी टीम के कप्तान को नहीं बदला गया है। हरमनप्रीत कौर (Mumbai Indians), मेग लेनिंग (Delhi Capitals), स्मृति मंधाना (Royal Challengers Bangalore), एलिसा हीली (UP Warriors) और बेथ मूनी (Gujarat Giants) के हाथों में कमान है।