Basti Raj Mishra Suicide Case: बीते कुछ सालों से पुरुषों के आत्महत्या के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें ज्यादातर वजह घरेलू कलह रही है। ताजा मामला यूपी के बस्ती जिले का है, जहां पर एक राज मिश्रा नाम के शख्स ने पत्नी और ससुरालवालों से तंग आकर सल्फास (जहर) खा लिया। जिसके बाद उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। वहीं, पीड़ित ने इस खौफनाक कदम को उठाने से पहले एक वीडियो बनाकर अपनी पीड़ा जाहिर की। जिसमें उसने अपनी मौत के लिए पत्नी और उसके परिवार को जिम्मेदार ठहराया है।
पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा
जानकारी के मुताबिक, मामला हर्रैया थाना क्षेत्र के बिजरा गांव का है। यहां के निवासी राज मिश्रा (21) पुत्र दिनेश मिश्र की शादी साल 2022, अप्रैल को महादेवरी गांव निवासी खुशी शुक्ला से हुई थी। लेकिन, शादी के कुछ ही दिनों बाद ही राज और उसकी पत्नी खुशी के बीच विवाद शुरू हो गया। इसके बाद पत्नी घर छोड़कर अपने मायके चली गई। वहीं, जब राज ने कई बार ससुराल जाकर पत्नी को मनाकर वापस लाने की कोशिश की। लेकिन उसे हर बार भगा दिया गया। इन चीजों से परेशान होकर राज ने हर्रैया महिला रिपोर्टिंग चौकी में शिकायत भी दर्ज कराई थी।
राज और उसके परिजनों की शिकायत पत्र में आरोप लगाया गया था कि युवक पर ससुराल पक्ष की ओर से यह कहकर लगातार दबाव बनाया जा रहा था कि जब तक राज अपनी जमीन पत्नी खुशी के नाम नहीं करेगा, तब तक वे लोग उसे विदा नहीं करेंगे। यह भी आरोप लगाया गया कि ससुराल पक्ष ने धमकी दी थी कि अगर जमीन खुशी के नाम नहीं की जाती है तो उसका गर्भपात करा दिया जाएगा।
इन धमकियों से आहत होकर राज ने आत्म हत्या जैसा खौफनाक कदम उठाया। पीड़ित के परिजनों का कहना है कि राज इन सब बातों से मानसिक रूप से टूट चुका था। उसने रविवार देर शाम जहर खा लिया। जहर खाने के बाद जब उसकी हालत बिगड़ी तो परिजनों ने उसे हर्रैया सीएचसी ले जाया गया। जहां स्थिति बिगड़ने के बाद उसे बस्ती जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन, उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ।
बस्ती जिला अस्पताल से राज को बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर किया गया। गोरखपुर जाने के रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राज के पिता दिनेश मिश्र का कहना है कि उनका बेटा ससुरालवालों की दबाव भरी मांगों से काफी परेशान था। बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने कहा कि राज के फोन में रिकॉर्ड वीडियो और लिखित शिकायत की जांच की जा रही है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।