Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. बच गए तुम, अच्छा हुआ कि वहां मेरी रैली नहीं हुई…भतीजे रोहित पर अजित पवार का तंज

बच गए तुम, अच्छा हुआ कि वहां मेरी रैली नहीं हुई…भतीजे रोहित पर अजित पवार का तंज

By शिव मौर्या 
Updated Date

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद सियासी पार पलटवार जारी है। इन सबके बीच सोमवार को महाराष्ट्र के पहले सीएम वसंतराव चव्हाण की पुण्यतिथि पर श्रद्धां​जलि अर्पित करने पहुंचे अजित पवार की मुलाकात भतीजे रोहित पवार हुई। इस दौरान अजित पवार ने रोहित पवार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि बच गया तू। इस पर रोहित पवार ने हाथ जोड़ लिए तो अजित पवार ने पैरों की ओर इशारा किया। फिर रोहित पवार ने पैर छूकर अजित पवार का आशीर्वाद लिया।

पढ़ें :- Parliament Winter Session: 'वंदे मातरम' पर आज संसद में होगी बहस, जोरदार हंगामें के आसार

अजित पवार ने कहा कि कम अंतर से बच गए। अच्छा हुआ कि वहां मेरी रैली नहीं हुई और ऐसा होता तो कुछ भी हो सकता था। इसके बाद दोनों मुस्कुराए और गले मिलकर आगे बढ़ गए। बता दें कि, रोहित पवार करजात जमखेद विधानसभा सीट से उतरे थे और जीतने वाले शरद पवार खेमे के 10 विधायकों में शामिल रहे हैं। चाचा अजित पवार की टिप्पणी के बारे में रोहित पवार से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह मेरे लिए पिता के जैसे हैं। अजित पवार ने मेरी 2019 के चुनाव में भी मदद की थी। वह इस बार बारामती के चुनाव में बिजी थे, इसलिए रैली करने नहीं आए। मैंने बारामती से उनकी जीत पर बधाई दी है।

बता दें कि, महाराष्ट्र में एक बार फिर से महायुति की सरकार बनने जा रही है। यहां पर महाविकास अघाडी को बड़ा झटका लगा है। सबसे बड़ी पार्टी भाजपा बनकर उभरी है। अब देखना होगा कि, महायुति में कौन मुख्यमंत्री बनेगा। एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के नाम सबसे आगे हैं।

 

पढ़ें :- Goa Nightclub Fire: नाइटक्लब के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जांच में पाई गईं कई कमियां
Advertisement