उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां गैस सिलेंडर ब्लास्ट की रील बनाने की कोशिश में एक युवक की जान चली गई। जबकि तीन युवक गंभीर रुप से घायल है।
पढ़ें :- IAS अरुणवीर सिंह को मिलेगा 7 वीं बार मिलेगा सेवा विस्तार ! शासन से जल्द लग सकती है मुहर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कानपुर के बिल्हौर इलाके में एक अंडे की दुकान में रखें गैस सिलेंडर में आग लग गई थी। दो युवक रील बनाने लगे इतने में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस धमाके से चार लोग घायल हो गए। एक युवक के सिर में सिलेंडर का टुकड़ा लगने से उसकी मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिल्हौर इलाके के उत्तरीपुरा में अंडे की दुकान में आ लग गई। यह आग बगल की दुकान में लग गई। इसी दौरान सिलेंडेर में आग लग गई। जिसे देख 20 साल के निखिल और उसके साथ खड़े अमन अपने मोबाइल में उसका वीडियो बनाने लगे। इतने में अचानक सिलेंडर फट गया।